December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उंजिला की भेजी गई वीडियो बढ़ा रही परिजनों की चिंता, देखें वीडियो।

Spread the love

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जारी युद्ध के चलते वहां फंसे भारतीय नागरिकों और छात्र-छात्राओं के द्वारा भेजी जा रही वीडियो और फोटो यहां उनके परिजनों की चिंता बढ़ा रही है। वही काशीपुर की उंजिला सैफी के द्वारा वहां के हालातों से रूबरू कराती वीडियो और मदद की गुहार करती वीडियो भेजी गई है। इसके बाद उनके परिवार की चिंता और बढ़ गई है।

आप बताते चलें कि यूक्रेन में प्रदेश के दो दर्जन के करीब लोग युद्ध के चलते फंसे हुए हैं। जिसमें मोहल्ला महेशपुरा फ्रेंड्स कॉलोनी मंझरा रोड काशीपुर के रहने वाले शमशुल आरिफ उर्फ गुड्डू आढ़ती का पुत्र अहमद शम्स तथा उसकी बहन मरियम अंसारी, परसादीलाल बाग कटोरा ताल के रहने वाले शमीम सैफी की पुत्री उंजिला सैफी एवं थाना आईटीआई जसपुर खुर्द के रहने वाले नरेंद्र सिंह नागरा की पुत्री सुखबीर कौर तथा मोहल्ला मंझरा लक्ष्मीपुर पट्टी के रहने वाले अनवर अली पुत्र अकबर अली हैं। खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्ले करो डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाली मंजुला सेल्फी फिलहाल खारकीव में है जहां हर पल मौत का खतरा बना हुआ है। उंजिला ने वहां से अपनी दोस्त के साथ वहां के वर्तमान हालातों की वीडियो बनाकर भेजी है। वीडियो में उंज़िला और उनकी दोस्त कह रही हैं कि यहां का तापमान माइनस में जाता जा रहा है बड़ी मुश्किल से वह रात गुजार रहे हैं। वह अब केवल बिस्कुट और ब्रेड पर ही निर्भर हैं तथा लगातार बम और मिसाइलें गिरने की आवाज आ रही हैं जिसके बाद से वह लगातार डरे हुए हैं। भारत सरकार से वह रूंधे हुए गले से जल्द से जल्द वहां से निकालने की अपील करती दिख रही हैं तथा कहती हुई दिखाई दे रही है कि उन्हें खुद नहीं पता कि अगले पल क्या होगा।