December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यूक्रेन में उत्तराखंड के फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए शासन ने दिए यह दिशा निर्देश।

Spread the love

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के मद्देनजर रूस के द्वारा यूक्रेन में किये जा रहे हमलों के मद्देनजर संवेदनशील परिस्थितियों के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कार्यरत निवास करने वाले राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। जिसके तहत उत्तराखंड शासन के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने जिलों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का नाम, उत्तराखंड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासपोर्ट नंबर आदि प्राप्त कर तत्काल प्रेषित करें। जिससे उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही राज्य के सभी नागरिकों से राज्य के प्रमुख सचिव, गृह आरके सुधांशु द्वारा यह अनुरोध किया गया है कि यदि यूक्रेन में उनका कोई परिजन अथवा संबंधी या परिचित है तो वह उनके संबंध में अपेक्षित सूचना 112 पर भी दे सकते हैं।