December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बिच्छू वाली दरगाह पर 678वां सलाना उर्स का आगाज।

Spread the love

उत्तर प्रदेश के जिला ज्योतिबा फूले नगर (अमरोहा) में बीते वर्षों की तरह इस बार भी बिच्छू वाले बाबा के नाम से मशहूर शाह विलायत शाह बाबा की दरगाह पर सालाना उर्स का आगाज हो गया। इस बार के उर्स की खास बात यह है कि इसमें कोविड की गाईडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जिला ज्योतिबा फूले नगर (अमरोहा) में दरगाह हजरत सय्यद शरफुद्दीन शाह विलायत शाह बाबा की बिच्छू वाले बाबा के नाम से दरगाह स्थित है। मान्यता है कि यहां बाहर से लाए गए बिच्छू भी अगर डंक मारे तो भी कोई डंक का असर नहीं होता। दरगाह के खादिम मो. फुरकान सिद्दकी ने बताया कि इस बार बाबा का 678वां सालाना उर्स बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है।

यह उर्स मुबारक 20 फरवरी से शुरू हो चुका है जोकि आगामी 23 फरवरी को मगरिब के बाद बड़े कुल शरीफ के साथ संपन्न होगा। उर्स मुबारक को सफल बनाने के लिए प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष कमरूद्दीन मंसूरी, सचिव मरगूब आलम सिद्दकी की सरपरस्ती में इन्तजामी कमेटी ने काफी दिन पहले तैयारी कर रखी थी। उर्स के दौरान कव्वालों ने बाबा की शान में कलाम पेश किए तो वहीं उर्स मुबारक में आये जायरीनों ने बाबा बाबा के दर पर सर झुकाकर सजदा किया तथा मन्नतें मांगीं।