December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी पर बोले दिग्गज अभिनेता रंजीत।

Spread the love

देवभूमि उत्तराखंड की सरकारों के द्वारा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी उत्तराखंड निर्माण के 21 साल बाद आज भी बरकरार है, जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां की खूबसूरती होने के बावजूद भी यहां नहीं आ पा रहे हैं। ऐसा मानना है दिक्कत मशहूर फिल्म अभिनेता और दिक्कत विलेन में शामिल रंजीत का।

देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ की वादियों से वापस काशीपुर से होकर जाते हुए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दिग्गज विलेन में शामिल रंजीत ने कुछ पल के लिए रुककर ईटीवी भारत से बातचीत में अपना यह दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होता तो कहीं नहीं जाते। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां के लोकेशन अच्छी है, यदि यहां की सड़कें तथा अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो जाए तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग उत्तराखंड में भी फिल्म बनाने आएंगे। वहीं बीते दिनों स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी की मौत पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि जो इस धरती पर आया है वह तो जाएगा ही लेकिन अपने लोगों का जाने का अफसोस तो होता ही है। दोनों का अचानक इस तरह से चले जाना दुख की बात है। वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले नए कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा कि उनका पिता और गुरु इंटरनेट है, गूगल है। वह हर बात गूगल से पूछते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम अनुभवी होने के नाते कुछ बोलेंगे तो वह बोलेंगे कि यह पुराने जमाने के व्यक्ति हैं।