बीते रोज प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद पार्टी उम्मीदवारों ने आज राहत की सांस ली है। एक महीने की कड़ी मेहनत का नतीजा भले ही आगामी 10 मार्च को आना है लेकिन जीत के लिए गुना भाग शुरू हो गया है। वहीं चुनावी गणित के साथ साथ पार्टी के गद्दारों के खिलाफ भी कार्यवाही के स्वर मुखर हो गए हैं।
काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर में चुनाव के दौरान पार्टी की खिलाफत करने वालों को गद्दारों की संज्ञा दी डाली। काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर में भाजपा के भीतर गद्दार नेताओं के होने की बात कह कर तूफान मचा दिया है। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा सहयोगियों के साथ साथ काशीपुर शहर के उन मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोगों के द्वारा किए गए मतदान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोई भी कार्य किए गए जनहित कार्यों के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण कश्मीर से धारा 370 हटाने तथा अन्य लोग जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया। चुनाव नतीजों से काफी पहले भाजपा में गद्दारों के जिक्र ने आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर बहुत कुछ कह दिया है। क्या भाजपा के नेताओं को आशंका है कि जीत की राह अब मुश्किल हो गई है? सूबे में क्या दोबारा भाजपा की सरकार बनने के दावे और पार्टी के ही नेताओं द्वारा गद्दारी के आरोपों का विरोधाभास परिवर्तन की आहट तो नहीं?
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।