अपने साथियों संग भाजपा एवं आम आदमी पार्टी का दामन झटक कर कांंग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं का तहेदिल से स्वागत करते हुए कांंग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने कहा है कि युवा किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी महती भूमिका रहती है। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने पार्टी को और मजबूत किया। जनसंपर्क रैली की सफलता कि श्रेय युवाओं और मातृशक्ति को देते हुए कांंग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वरिष्ठजनों के सहयोग और आशीर्वाद लेकर निकाली गई इस रैली में जनता का जो अपार स्नेह व समर्थन मिला उससे प्रत्येक कांग्रेसी गौरवान्वित हुआ है। इस सहयोग के लिए मैं सदैव स्थानीय जनता व कांंग्रेस कार्यकर्ताओं का आभारी रहूंगा। नरेन्द्र चन्द सिंह ने कहा कि यदि जनता चाहती है कि काशीपुर का सोया भाग्य जागे और विकास के मामले में काशीपुर की दुर्दशा समाप्त हो तो इस बार बस एक ही बात याद रखनी है कि भाजपा, विशेषकर विधायक हरभजन सिंह चीमा व उनके भाजपा प्रत्याशी पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा के भ्रामक प्रचार से बचते हुए केवल हाथ के पंजे का बटन दबाना है। उन्होंने कहा कि पृथक राज्य उत्तराखंड बनने के बाद से अब तक काशीपुर विकास की दौड़ में लगातार पिछड़ा हुआ है। इसके लिए सबसे बड़े दोषी बीस वर्षों से लगातार विधायक रहे हरभजन सिंह चीमा हैं, जो काशीपुर के चहुंमुखी विकास के लिए कभी प्रयासरत ही नहीं रहे। यहां तक कि कांग्रेस शासनकाल में स्थापित कीर्तिमानों को सहेजने की कोशिश भी उन्होंने कभी नहीं की। यही कारण है कि आज भी सीतापुर आई हॉस्पिटल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।राजकीय चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाएं मिलना तो दूर डॉक्टर भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। शिक्षा का स्तर कैसे बेहतर होगा जब स्कूलों की हालत ही बुरी है। लक्ष्मीपुर माइनर सफाई व्यवस्था की पोल खोलने को काफी है। इस सबसे आंखें फेरकर उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव में श्री चीमा अपने उस पुत्र को मैदान में ले आए, जिसके पास काशीपुर के विकास का कोई विजन नहीं है। मुस्लिम बस्तियों में जाने से जिसे परहेज है। और तो और विधायक व उनके पुत्र आज भी मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जो यह बताने को काफी है कि यदि बीस वर्षों में श्री चीमा ने कुछ किया होता तो वे अपने नाम और काम पर वोट मांगते। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि काशीपुर को विकसित शहर बनाने के लिए वे अपना प्रतिज्ञा-पत्र जारी कर चुके हैं। उन्होंने काशीपुर को जिला बनाने और एम्स का सेटेलाइट सेंटर काशीपुर में लाने की प्रतिज्ञा की है। जनता से उनका वादा है कि काशीपुर को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने के साथ ही समुचित खेल मैदानों एवं हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। स्टार्टअप के लिए कैरियर काउंसलिंग सेंटर स्थापित कराएंगे। नगर निगम में दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त कराने के प्रयास किए करेंगे। सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का पुनर्निर्माण और सरकारी अस्पताल का आधुनिकीकरण भी उनके द्वारा कराया जाएगा। लक्ष्मीपुर माइनर एवं गैबिया नाले को नगर की जल निकासी हेतु आपदा प्रबंधन के अनुसार प्रारूप तैयार कर नगर को जलभराव से पूर्ण मुक्ति दिलवाने के साथ ही तीर्थ स्थल द्रोणासागर एवं गिरीताल को राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना, विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करवाना, विभिन्न प्रकार की पार्किंग का सीमांकन कर व्यापारियों हेतु मुफ्त वाहन पार्किंग उपलब्ध कराना तथा कांग्रेस की सरकार बनते ही चीनी मिल में किसानों का गन्ने की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान करवाना, नए अनाज भंडार ग्रहों का निर्माण करवाना और आपदा में होने वाले फसल के नुकसान का मुआवजा तुरंत प्रभाव से दिलवाना शामिल रहेगा इसके अतिरिक्त क्षेत्र को हर दृष्टि से एक सुरक्षित एवं विकसित क्षेत्र बनाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। कांंग्रेस प्रत्याशी ने मतदाताओं से आहवान किया कि प्रतिद्वंद्वियों के भ्रामक प्रचार से सावधान रहें। कांंग्रेस की जीत पूरी तरह सुनिश्चित है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।