चुनावी माहौल में बढ़ती गर्मी के बीच आज प्रचार के अंतिम दिन कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में रैली निकाल कर विरोधी प्रत्याशियों को अपनी ताकत का अहसास कराते हुए यह बता दिया कि हम किसी से कम नहीं बल्कि सबसे आगे हैं और इस बार हमारी जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह के पक्ष में मौहल्ला किला से मुख्य बाजार, एमपी चौक, रतन रोड से मुल्तानी मोड़ होते हुए छावनी तक निकाली गई जनसंपर्क यात्रा (रैली) में बड़ी तादाद में कांंग्रेस समर्थकों ने हिस्सा लिया और आने वाली 14 तारीख को कांंग्रेस के चुनाव निशान हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांंग्रेस को वोट देने का आहवान किया। इस दौरान बाजार में हर दुकान पर लगा कांंग्रेस पार्टी का झंडा यह दर्शा रहा था कि इस बार काशीपुर का चुनावी माहौल पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में है। महानगर कांंग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, मुशर्रफ हुसैन, प्रभात साहनी, अर्पित मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि कांग्रेस पार्टी को मतदाताओं का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कांंग्रेस की जीत पूरी तरह सुनिश्चित बताई।
काशीपुर में किला मोहल्ला से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक पंहुँचकर समाप्त हुआ। इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी कामाक्षी सिंह एवं पूर्व सांसद तथा कांग्रेस प्रत्याशी के पिता केसी सिंह बाबा ने अपने सैकड़ों की संख्या में समर्थकों तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के जमघट के साथ रोड शो के दौरान अभिवादन करते हुए 14 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर जो हमसे और पार्टी के पक्ष में नारे लगाते नजर आए। मीडिया से बातचीत से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह ने कहा कि आम जनता के बीच में जैसा पहले नजरिया देखने को मिल रहा था वैसा ही आज भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से लगातार जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने जनता के बीच में जाकर जनता की समस्याएं उन्होंने देखी भी हैं और सुनी भी हैं। हर मोहल्ले में कोई ना कोई कमी है। उन समस्याओं का हम टीमवर्क के साथ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समाधान करेंगे। अपने अनुभवी और सीनियर पदधिकारियों के अनुभव के साथ युवाओं की टीम से काम करवाएंगे।
आचार संहिता व कोविड नियमों के अनुरूप निकाली गई रैली/रोड शो में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, गुरमुख सिंह, आशीष अरोरा बाॅबी, सुरेश शर्मा जंगी, अरूण चौहान, सुशील गुड़िया, माजिद अली, उमेश जोशी एडवोकेट, इन्दर सिंह एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, कैलाश सहगल, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती, गौतम मेहरोत्रा, राजीव चौधरी, शशांक सिंह, कमल गुजराल बाबे, राजेश कुमार शर्मा एडवोकेट, आकिल पप्पू, अर्पित मेहरोत्रा, चेतन अरोरा, पार्षद डा. माजिद, निशित गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, त्रिलोक अधिकारी, इंदर सेठी, संजय रावल, राजा भैया, सुशील मेहरोत्रा, ब्रह्मा पाल, फैजान नकवी, अनुराग सिंह, उमेश सौदा, महेश वरदान, राजेश सौदा, अजय ढोल मास्टर, प्रेम कंडक्टर कठैर, शिवरतन, अशोक नेहरू, महेंद्र लोहिया, सुभाष पाल, राहुल कांबोज, उपकार सिंह, प्रभात साहनी, रजवंत सिंह, राजू छीना, हरीश त्रिपाठी, शशि कुंदरा, जय सिंह गौतम, चंद्रभूषण डोभाल, राकेश यादव, राजीव कचौरिया,
ओमपाल सिंह चौहान, अशोक शर्मा, डा. रमेश कश्यप, गुरनाम सिंह गामा, अज्जू खान, इरफान गुड्डू, राशिद फारूखी, अजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश चंदू, नंदकिशोर कांबोज, अब्दुल कादिर, सूरज कुमार, असगर, इदरीश अंसारी, तरुण लोहनी, विकल्प गुड़िया, नौशाद हुसैन पार्षद, अब्दुल सलीम एडवोकेट, पार्षद फिरोज हुसैन, मंसूर अली मंसूरी, महेंद्र बेदी, मंसूर अली मेफेयर, मनोज पंत, सुहेल खान, सचिन नाडिग एडवोकेट, अनीस अंसारी, शादाब चौधरी, दिलशाद अंसारी, तौकीर अंसारी, आरिफ अंसारी पार्षद, वसीम, जफर मुन्ना, पूर्व पार्षद इसरार खान, शकील अहमद, प्रीत बम, रवि ढींगरा, वसीम, जाहिद हुसैन, नितिन कौशिक, इलियास भारती, साजिद, सोनू मेहरा, विनोद होंडा, विकास कौशिक, मोहित चौधरी, महेंद्र बेदी, इल्यास माहिगीर, हैदर अली, संतोष सिंह, विजय रावत, इब्ने हसन लल्ला भैया, पं. बाबूराम शर्मा, योगेश जोशी, सरफरोज एडवोकेट, अब्दुल शमी, फैजान अंसारी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रानी मणि माला सिंह,बीना मेहरोत्रा, कामाक्षी सिंह, मुक्ता सिंह, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अलका पाल, गीता चौहान, अजीता शर्मा, उमा वात्सल्य, मृदुला चतुर्वेदी, रोशनी बेगम, मीनू सहगल, मीनू गुप्ता व तमाम महिला कांग्रेस रैली में शामिल रही।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।