December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

इस बार दीपक बाली को ही वोट दें : पार्षद अनिल चौहान

Spread the love

काशीपुर। नगर निगम पार्षद अनिल चौहान ने क्षेत्र की सम्मानित जनता से अपील की है कि काशीपुर के विकास के लिए एक बार वह आम आदमी पार्टी को मौका जरूर दें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को प्रतिनिधित्व की कमान मिलते ही क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयत्न शुरू किए जाएंगे। नगर के गली मोहल्लों से लेकर सुदूर गांवों तक जर्जर हुए संपर्क मार्गो को दुरुस्त कर यातायात को बेहतर बनाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। निगम पार्षद अनिल चौहान ने कहा कि पिछले 20 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर को विकास के नाम पर रसातल में पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि जिस पौराणिक शहर काशीपुर को कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है आज वह कूड़े के ढेर में तब्दील है। विकास के नाम पर करोड़ों की घोटाले बाजी जनप्रतिनिधियों की नियत बन चुकी है। भाजपा की करतूतों को लेकर जनता में त्राहि-त्राहि मची है। पार्षद अनिल चौहान ने कहा कि मेयर उषा चौधरी तथा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विकास के नाम पर क्षेत्र की जनता से विश्वासघात किया। जल भराव के कारण आज भी दर्जनों की तादाद में व्यापारी प्रतिवर्ष लाखों के नुकसान का दंश झेलते हैं। पार्षद अनिल चौहान ने कहा कि यदि वास्तव में क्षेत्र का चहुमुखी विकास चाहिए तो क्षेत्र की जनता को भाजपा को हकीकत का आईना दिखाते हुए उसे पूरी तरह नकार देना चाहिए।