आम आदमी पार्टी में शामिल हुए निगम पार्षद दीप जोशी ने क्षेत्र की जनता को झाड़ू की महत्ता समझाते हुए कहा है कि काशीपुर शहर भ्रष्टाचार की गंदगी से पट चुका है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की झाड़ू से शहर की गंदगी को यदि साफ नहीं किया जाता तो क्षेत्रीय जनता का आने वाले समय में जीना दुश्वार हो जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि पिछले 20 वर्षों में भाजपा की कथनी करनी को देख लिया। अब एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देना चाहिए। प्रदीप जोशी ने कहा कि विधायक हरभजन सिंह चीमा लगातार चार बार विधायक रहते हुए यानी 20 वर्षों के कार्यकाल में सरकार में मंत्री नहीं बन पाए। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीमा की पहचान पकड़ तथा वजूद पार्टी में क्या है? विधायक चीमा ने चापलूसी को प्राथमिकता दी वह कभी किसी के दुख दर्द में शामिल नहीं हुए। क्षेत्र की सम्मानित जनता ने चीमा पर भरोसा कर उन्हें सिर आंखों पर बिठाया चुनाव जीतने के बाद चीमा ने उसी को पहचानने से इंकार कर दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।