December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेस के प्रति गुलड़िया व अल्लीखां में दिखा भारी जोश, बांसफोड़ान में प्रत्याशी को लड्डुओं से तौला

Spread the love

काशीपुर में पिछले 20 वर्षों से काशीपुर की विधायक सीट पर कुंडली जमाए बैठे विधायक हरभजन सिंह चीमा की विकास विरोधी नीतियों को पूरी तरह ध्यान में रखकर क्षेत्र की जनता इस विधानसभा चुनाव में श्री चीमा के पुत्र भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा को भारी वोटों से पराजित कर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद सिंह को ऐतिहासिक रूप से जिताने को तैयार है। यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा व नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं का सैलाब उमड़ रहा है। जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है और लड्डुओं से भी तौला जा रहा है। साफ शब्दों में कहा जाए तो जनता इस बार पूरी तरह परिवर्तन के मूड में है।

ग्राम गुलड़िया में आयोजित जनसभा में पहुंचने पर बड़ी संख्या में मौजूद मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चन्द सिंह का स्वागत किया और भारी वोटों से जिताकर विधानसभा पहुंचाने का भरोसा दिलाया। यहां बदलाव की लहर के बीच कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विकास के मामले में क्षेत्र की काया पलटने में देर नहीं की जाएगी। उधर नगर में अल्ली खां चौक पर हुई जनसभा में भी मतदाताओं का सैलाब कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह के स्वागत-सत्कार को उमड़ पड़ा। वहीं मोहल्ला बांसफोड़ान में पुरानी आढ़त के पास कांग्रेस प्रत्याशी को लड्डुओं से तौला गया। इस बीच कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से वातावरण पूरी तरह कांग्रेसमय नजर आ रहा था। उक्त तीनों ही कार्यक्रमों में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह अलका पाल, अरुण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, अब्दुल सलीम एडवोकेट, अज्जू खान, प्रभात साहनी, इल्यास माहीगीर, अब्दुल रहीम, जावेद व असगर आदि मौजूद रहे।