December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर को विकसित शहर बनाने को प्रतिबद्ध कांंग्रेस प्रत्याशी ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र।

Spread the love

कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चंद सिंह ने कहा है कि वे काशीपुर को विकसित शहर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए उन्हें जनता का अपेक्षित सहयोग व समर्थन मिल रहा है। मेरे अपनों का शहर, मेरे सपनों का शहर स्लोगन से प्रतिज्ञा पत्र जारी करते हुए उन्होंने काशीपुर को जिला बनाने और एम्स का सेटेलाइट सेंटर काशीपुर में लाने के लिए प्रयास करने की प्रतिज्ञा की। रामनगर रोड स्थित महानगर किसान कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह व अन्य नेताओं ने कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र जारी करते हुए बताया कि काशीपुर को हर हाल में जिला घोषित कराने, स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने के साथ ही समुचित खेल मैदानों एवं हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। युवाओं को रोजगार, स्टार्टअप के लिए कैरियर काउंसलिंग सेंटर स्थापित करने, नगर निगम में दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त कराने के प्रयास किए जायेंगे। काशीपुर में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के पुनर्निर्माण और सरकारी अस्पताल का आधुनिकीकरण भी कराया जाएगा। लक्ष्मीपुर माइनर एवं गैबिया नाले को नगर की जल निकासी हेतु आपदा प्रबंधन के अनुसार प्रारूप तैयार कर नगर को जलभराव से पूर्ण मुक्ति दिलवाना, तीर्थ स्थल द्रोणासागर एवं गिरीताल को राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना, विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करवाना, विभिन्न प्रकार की पार्किंग का सीमांकन कर व्यापारियों हेतु मुफ्त वाहन पार्किंग उपलब्ध कराना तथा कांग्रेस की सरकार बनते ही चीनी मिल में किसानों का गन्ने की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान करवाना, नए अनाज भंडार ग्रहों का निर्माण करवाना और आपदा में होने वाले फसल के नुकसान का मुआवजा तुरंत प्रभाव से दिलवाना शामिल रहेगा इसके अतिरिक्त क्षेत्र को हर दृष्टि से एक सुरक्षित एवं विकसित क्षेत्र बनाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान महानगर कांंग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, कांंग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, इंदूमान, अलका पाल, रोशनी बेगम, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मुशर्रफ हुसैन, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, गौतम मेहरोत्रा, अनुराग सिंह, प्रभात साहनी, अब्दुल कादिर, शशांक सिंह, सुभाष पाल, आदि थे।