काशीपुर में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय पाल महासभा काशीपुर द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह को समर्थन देकर उनसे पाल समाज के हकों की लड़ाई लड़ने का आश्वासन लिया। स्थानीय कविनगर स्थित पाल महासभा की धर्मशाला में आहूत पाल समाज के सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पाल महासभा महिला इकाई की प्रदेश संयोजिका अलका पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही समाज के पिछड़े और दबे-कुचले वर्ग का प्रतिनिधित्व कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि सामाजिक और आर्थिक रुप से कमजोर पाल समाज के लोग अपने हकों की लड़ाई के लिए कांग्रेस को समर्थन दे।
विधानसभा में पाल समाज के प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस पार्टी के नरेंद्र सिंह कुमार के पहुंचने से पाल समाज को मजबूती प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही सच्चे अर्थों में पिछड़े वर्ग की हितैषी है। सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह ने कहा कि वह पाल समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और कांग्रेस उनके हितों की लड़ाई लड़ेगी। इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का पाल महासभा के लोगों के द्वारा भव्य स्वागत कर उन्हें जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कुमाऊं मंडल पाल महासभा के अध्यक्ष सुंदर लाल पाल, नगर अध्यक्ष ब्रह्मा पाल, सुभाष पाल, यशपाल,ऋषि पाल, देवेंद्र पाल, ओमप्रकाश पाल, आदि सैकड़ों की संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।