आचार्य प्रमोद कृष्णम का काशीपुर में बड़ा बयानप्रदेश में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और स्टार प्रचारकों में आरोप-प्रत्यारोप की होड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह के समर्थन में काशीपुर पहुंचे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी को हिंदू विरोधी पार्टी करार देते हुए बड़ा बयान दे डाला। काशीपुर में आज कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह के समर्थन में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने लेकिन जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए।
काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित रिसोर्ट के सभागार में आयोजित जनसभा में पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंच से अपने संबोधन में महाभारत के दौरान कृष्ण और विदुर के वार्तालाप का जिक्र करते हुए कहा कि विदुर के द्वारा भगवान श्री कृष्ण से पांडवों के साथ दिए जाने के संबंध में भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि जहां सत्य है वहां कृष्ण है। इसलिए जहां कृष्ण है वहां कृष्णम है। कांग्रेस हमेशा सत्य के साथ है। कांग्रेस जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि इसलिए आगामी आने वाली 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह को वोट देकर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में मदद करें। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी के कारनामों से दुखी है। साथ ही जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठ, भ्रष्टाचार और बेईमानी से दुखी है और उत्तराखंड की जनता इस बार परिवर्तन का पूरा मन बना चुकी है कि उत्तराखंड में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कांग्रेस की आंधी चल रही है और उत्तराखंड प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने देव भूमि की धरती को प्रणाम करने के साथ-साथ देवभूमि की जनता को देवतुल्य बताते हुए प्रणाम किया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निकम्मी और भ्रष्टाचारी सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि आगामी 10 मार्च को उत्तराखंड में तिरंगा लहराएगा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू विरोधी पार्टी है साथ ही उन्होंने कहा कि जो भाजपा में है वह हिंदू नहीं हो सकता तथा जो हिंदू है वह भाजपा में नहीं हो सकता।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।