December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मुक्ता सिंह के आहवान पर ग्राम शिवलालपुरपुर के प्रधान व पूर्व प्रधान समेत सैकड़ों ने दिया कांंग्रेस को समर्थन।

Spread the love

काशीपुर विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह की भारी वोटों से जीत दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ कांंग्रेस नेत्री एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह और उनकी टीम पूरी तरह कमर कसकर कांंग्रेस के पक्ष में बन रहे माहौल को और बेहतर बनाने में जुटी हैं। इसमें उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में एक और बड़ी सफलता तब मिली जब श्रीमती मुक्ता सिंह के नेतृत्व में ग्राम शिवलालपुर के प्रधान अंकुर कुमार, पूर्व प्रधान रईस अहमद व ठेकेदार शमशेर अली और ग्राम शिवलालपुर के तमाम ग्रामीणों ने कांंग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह को अपना खुला समर्थन देने की घोषणा करते हुए कांंग्रेस का प्रचार करने का वचन दिया। मुक्ता सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से त्रस्त और अन्य किसी भी पार्टी के बहकावे में न आने वाले मतदाताओं का रुझान पूरी तरह कांग्रेस की ओर है। इन पार्टियों को करारा सबक सिखाने के लिए वे लगातार कांंग्रेस से जुड़कर चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने दावे के साथ कहा कि इस विधानसभा चुनाव में काशीपुर में कांंग्रेस को विजय पताका फहराने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान अनुराग सिंह व गौतम मेहरोत्रा इत्यादि भी थे।