काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा है कि काशीपुर विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस की जीत पूरी तरह सुनिश्चित है। कोई भी ताकत कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह की चुनावी राह में किसी भी तरह का अवरोध उत्पन्न नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में पांच दिन का समय शेष है। इन पांच दिनों में विरोधी तत्व चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की हर संभव कोशिश करेंगे, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता इस कोशिश को कतई सफल नहीं होने देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह मुस्तैद रहकर विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। साथ ही कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हर व्यक्ति का समर्थन कांग्रेस पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में कांग्रेस लगातार बढ़त बना रही है। तमाम सामाजिक व धार्मिक संगठनों के समर्थन पत्र उन्हें मिल रहे हैं। मतदान से पूर्व इस समर्थन को सार्वजनिक कर दिया जाएगा इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में घर वापसी कर रहे हैं। इससे कांग्रेस का कुनबा लगातार मजबूत हो रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।