December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भाजपा की बीपार्टी आप नहीं कांग्रेस है: ऊषा खोखर

Spread the love

काशीपुर में कांग्रेस नेता मनोज जोशी एडवोकेट के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुएआम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर ने कहा है कि भाजपा की बी टीम आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि वह कांग्रेस पार्टी है जो पिछले 20 वर्षों से हरभजन सिंह चीमा को नहीं हटा पाई। इसलिए काशीपुर की मौजूदा दुर्दशा के प्रति विधायक चीमा के साथ साथ कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है।

श्रीमती खोखर ने तंज कसा कि कांग्रेस का जो प्रत्याशी काशीपुर के गली मोहल्लों के नाम तक न जानता हो और जनता को पहचानता तक ना हो और जिस युवराज को काशीपुर की जनता ने देखा ही पहली बार हो भला वह काशीपुर का कैसा विकास कर पाएगा?
श्रीमती उषा खोखर ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने विकास मांडल के चलते कांग्रेस और भाजपा दोनों को सत्ता से बाहर कर दिया और अब आम आदमी पार्टी उस उत्तराखंड के नव निर्माण का संकल्प लेकर आई है जिस उत्तराखंड को कांग्रेस और भाजपा दोनों ने बारी बारी से मिलकर दोनों हाथों से लूटा है ।श्रीमती खोकर ने कहा कि जनता कांग्रेस की सरकार बनवा भी देती है तो कांग्रेसी खुद अपनी सरकार गिरा कर भाजपा की सरकार बनवा देते है, फिर ऐसे में कांग्रेससे क्या उम्मीद की जाए कि वह इस प्रदेश का कोई भला कर पाएगी ?काशीपुर का अतीत गवाह है कि कांग्रेस प्रत्याशी के पिता केसी सिंह बाबा विधायक और सांसद रहते हुए भी काशीपुर का कोई विकास नहीं करा पाए तो फिर उनका काशीपुर से अनजान पुत्र कैसा विकास करा पाएगा ?यह किसी को बताने की जरूरत नहीं।