December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेस और भाजपा के बहकावे में ना आए काशीपुर की जनता: सर्वेश बाली

Spread the love

पूर्व पार्षद सर्वेश बाली ने कहा है कि काशीपुर विकास के मामले में पिछले 20 वर्षों में बहुत पिछड गया है। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया ।जनता से केवल खोखले वायदे किए हैं जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली एक होनहार ईमानदार और काम करने की सोच रखते हैं । उन्हें काम करना और कराना आता है लिहाजा इस बार काशीपुर क्षेत्र की जनता को भाजपा और कांग्रेस किसी के भी बहकावे में आने की बजाय इस बार केवल झाड़ू का ही बटन दबाना चाहिए। यदि दीपक बाली चुनाव जीते तो निश्चित रूप से वें काशीपुर क्षेत्र की कायापलट कर देंगे।

प्रेस को जारी एक बयान में पूर्व पार्षद बाली ने कहा है कि प्रदेश में अभी तक कांग्रेस और भाजपा का कोई विकल्प नहीं था जिस कारण बारी बारी से दोनों सरकार बनाकर इस प्रदेश को लूटती रहीं मगर विकास किसी ने नहीं किया जबकि आम आदमी पार्टी एक सशक्त विकल्प के रूप में बड़ी ही तेजी से उभर कर सामने आई है और जिसने दिल्ली का विकास करके दिखा दिया है कि वह विकास कर सकती है। ऐसा ही विकास वह उत्तराखंड का भी करेगी लिहाजा एक मौका इस पार्टी को भी देने में क्या हर्ज है? पूर्व पार्षद श्री बाली ने कहा कि दीपक बाली का सीधा मुकाबला केवल भाजपा से है लिहाजा जनता इस बार कांग्रेस और भाजपा किसी के बहकावे में ना आए और दीपक बाली को ही अपना रहनुमा चुने।