आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काशीपुर में एसएसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों के साथ साथ फ्लैगमार्च निकाले जाने के क्रम में काशीपुर में आज पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवानों ने काशीपुर में फ्लैगमार्च निकालकर विधानसभा चुनावों में अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों को सचेत कर दिया है।
दरअसल आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी तथा किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों को कड़ा संदेश देने के मकसद से काशीपुर में आज जिले के पुलिस कप्तान बरिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैगमार्च रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर रामनगर रोड मानपुर रोड स्थित नागनाथ मंदिर से होते हुए मोहल्ला पक्काकोट, मोहल्ला कानूनगोयान, मोहल्ला लाहौरियान, मोहल्ला किला, मोहल्ला अल्ली खां, मंझरा, नई सब्जी मंडी, तहसील रोड से होते हुए वापस कोतवाली आकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी, सशस्त्र सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीपीयू की टुकड़ी मौजूद रही। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि फ्लैगमार्च के माध्यम से सभी लोगों से चुनाव के दौरान बिना किसी के दबाव में आए हुए तथा चुनाव के दौरान कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सन्देश भी दिया गया। इसके माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वालों को कड़ी चेतावनी भरा सन्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। इसी सन्दर्भ में यह फ्लैगमार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा वांछितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कि जा रही है। जिले के पुलिस कप्तान बरिंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिले भर में 19 कंपनियां विभिन्न फोर्स की प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमे से 2 कंपनियों के साथ फ्लैगमार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन तक लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडडलाइन तथा अन्य दिशानिर्देशों का उल्लंघन के तहत लगातार विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले भर में 774 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें से 218 संवेदनशील तथा 238 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। उन्होंने कहा कि अब तक जिले भर में 94 हिष्ट्रीशीटर्स को जिला बदर किया जा चुका है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।