December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पुलिस ने किया नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़।

Spread the love

काशीपुर में कुंडा थाना पुलिस ने आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सक्रिय पुलिस टीम ने एक मकान पर छापा मारकर नकली दवाईयों की गैर कानूनी तरीके से चल रही फैक्ट्री में करोड़ों की लागत की दवाईयां व रॉ मैटेरियल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस टीम ने मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया। मामले का खुलासा आज जिले के पुलिस कप्तान वरिंदरजीत सिंह ने किया।

काशीपुर कोतवाली में आज जिले के पुलिस कप्तान बरिंदरजीत सिंह ने बताया पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देश पर सीओ काशीपुर के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर संदेश व्यक्ति तथा मादक पदार्थ एवं अवैध धनराशि की तलाश में अनेक टीमों का गठन किया गया था। इसी दौरान पुलिस को कुंडा थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में फैक्ट्री लगाकर ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बनाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कुंडा थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी ने पुलिस बल के साथ जब छापा मारा तो उन्हें मौके पर सिपला तथा अन्य कंपनियों की नकली दवाओं की बड़ी खेप मिली। पुलिस को मौके पर से 14 पेटी यूरिमैक्स डी, 10 रैपर के कट्टे सिपला कंपनी, 10 कट्टे डाई बेसिस, 06 कट्टे मेड स्टार्च, 2 कट्टे माइक्रो क्रिस्टलाइन सैल्यूकोज, 4 कट्टे मैग्निशियम स्टीरेट, 2 प्लास्टिक की थैली यूरीमैक्स डी की खुली गोलियां 65 किलो, 16 किलो मैनोसैफ की एक थैली, 51 किलोग्राम वाईक्लेव-25 की दो थैली, एक थैली टेल्मा-40 व 1.5 किग्रा के 3 कट्टे, 6 दवाइयां बनाने वाली बड़ी बड़ी मशीने, दवाइयां बनाने के उपकरण की 9 प्लास्टिक की थैलियां, 30 किलोग्राम दवाइयों के पिसे हुआ पाउडर की तीन थैली, प्रिंटेड फॉयल के 2 पुलिंदे तथा UK08 AY 8504 होंडा अमेज कार बरामद हुई है। पकड़े गए नकली दवाइयों के जखीरे की कीमत दो करोड़ रुपए तथा फैक्ट्री में लगी हुई मशीनों की कीमत 50 लाख आंकी गई है। पकड़े गए 10 अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में अपने नाम विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी मोहम्मदपुर जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुलतानगढ़ थाना कुंडा, सहदेव गुप्ता पुत्र श्याम स्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम भोजीपुरा बहेड़ी जिला बरेली, देवराज गुप्ता पुत्र श्याम स्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम भोजीपुरा बहेड़ी जिला बरेली, रविंद्र कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना अनूपशहर बरेली, प्रदीप सिंह पुत्र बलबीर सिंह पता बनियानी पुरवा थाना देहात कोतवाली जिला हरदोई, वासुदेव पुत्र भगवान स्वरूप निवासी पीपलसाना चौधरी थाना भोजीपुरा बरेली, जगमोहन वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी हरियावाला थाना कुंडा, सचिन कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम मालधन रामनगर नैनीताल, उदित कुमार पुत्र शीशपाल सिंह ग्राम कोटला नगला थाना भगतपुर मुरादाबाद, तथा पाकेश पुत्र चरनजीत सिंह निवासी कुदैय्यों वाला थाना कुंडा बताया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त विपिन कुमार के विरुद्ध थाना भगवानपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की तथा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। खुलासा करने वाली टीम में सीओ काशीपुर वीर सिंह, कुंडा थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक पूरण सिंह तोमर, मनोहर चंद्र, अमित शर्मा, कॉन्स्टेबल नीरज बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, सुमित कुमार, मनोज बोरा, नीरज नेगी, जितेंद्र चौहान, नरेश चौहान तथा विनोद कांबोज के अलावा वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधम सिंह नगर सुधीर कुमार तथा वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट शामिल रही।