आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपनी पार्टी को चुनाव में विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी कल काशीपुर पहुंच रहे हैं जहां वह पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड क्रांति दल के जिला महामंत्री आरसी त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल की एक जनसभा रामलीला मैदान काशीपुर में कल 9 फरवरी 2022 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित होने जा रही है। जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी होंगे और उसमें कई बड़े नेता एवं महिला नेत्रियों के आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने काशीपुर शहर की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में भाग लेकर और उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के चुनाव चिन्ह कुर्सी पर बटन दबाकर विजयी बनाएं।
आरसी त्रिपाठी ने जनता से अनुरोध किया है कि वह कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा में श्री काशी सिंह ऐरी के विचार सुने और कांग्रेस भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दे जिनकी दो दो बार सरकार होने के बाद भी काशीपुर आज भी विकास के लिए तरस रहा है श्री आरसी त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और कार्यकर्ता जी जान से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।