December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू।

Spread the love

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जिसके तहत काशीपुर में आज से 2 चरणों में दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों के लिए चुनाव आयोग के द्वारा टीम बनाकर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू करा दी गई।

आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। इसके पहले काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से घर पर ही बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। ऊधम सिंह नगर जिले में वोटिंग की प्रक्रिया दो चरणों मे होनी है, जिसके लिए जिलेभर के साथ काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज से वोटिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक काशीपुर क्षेत्र में बुजुर्गों और दिव्यांगों की जांच के बाद किए गए संशोधन के आधार पर कुल 164 दिव्यांग और बुजुर्गों के द्वारा वोटिंग की जानी है। पोस्ट आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह वोटिंग जिले भर में आज से शुरू होकर दो चरणों में होगी, जिसका कि पहला चरण 7 और 8 फरवरी और 9 फरवरी को तथा दूसरा चरण 10 और 11 फरवरी को सम्पन्न होगा। काशीपुर में इस वोटिंग को संपन्न कराने के लिए 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जोकि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दिव्यांग और बुजुर्गों से वोटिंग करवाएंगी। काशीपुर क्षेत्र में 142 बुजुर्ग तथा 22 दिव्यांग घर पर आने वाली चुनाव आयोग की टीम के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में तैनात काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर में आज बैलट पेपर के जरिए वोटिंग करने वाले मतदाताओं की संख्या 85 रही। जिसमें 80 वर्ष से ऊपर की उम्र के 71 बुजुर्ग मतदाताओं ने तथा 14 दिव्यांगों ने अपने मत का प्रयोग किया। वही विकलांग मतदाता सीमा परवीन और फरमान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के वह शुक्रगुजार हैं जिसकी नई पहल के चलते उन्हें घर पर ही मतदान करना पड़ा। नहीं तो इसके पहले वह व्हीलचेयर पर तथा अन्य लोगों के सहारे मतदान करने मतदान स्थल तक जाते थे जिससे उन्हें तकलीफ हुआ करती थी।