December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर को विकास की दौड़ में बहुत आगे ले जाना प्राथमिकता: गगन काम्बोज

Spread the love

काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गगन काम्बोज ने मोहल्ला अल्लीखां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनता उन्हें एक मौका देकर विधायक बनाती है तो वह काशीपुर का नक्शा ही बदल देंगे। कहा कि 20 वर्षाें में जो कार्य भाजपा विधायक नहीं कर पाये वह उन कार्याें को 6 माह में कर दिखायेंगे।

बीती शाम बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने मोहल्ला अल्लीखां में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने गगन काम्बोज को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जनता अब गगन काम्बोज का काशीपुर को अगला विधायक बनाने का मन बना चुकी है। इस दौरान समर्थकों ने गगन काम्बोज का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए गगन काम्बोज ने कहा कि यदि वह विधायक बनते हैं तो काशीपुर को विकास की दौड़ में बहुत आगे लेकर जायेंगे। कहा कि क्षेत्र की सड़क, शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़े हुए काशीपुर को विकास की एक नई राह मिलेगी तथा जिन सुविधाएं अभी तक क्षेत्र की जनता नहीं मिली हैं वह सुविधाएं उन्हें मिलेंगी। कहा कि एलडी भट्ट अस्पताल में हमेशा ही चिकित्सकों की कमी रहती है वहां चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी जिससे गरीब व असहाय लोगों को मुफ्त इलाज हो सके। इस दौरान पूर्व चेयरमैन शमसुद्दीन, अशरफ एडवोकेट, हसीन खान, डा. एमए राहुल, सतपाल सिंह बल, खूब सिंह, कृष्ण कुमार गौतम, डा. इंदरपाल, राजेश कुमार, गौरव कश्यप, आफताब आलम, कमर अब्बास, तनवीर आलम, राजीव कुमार, तुषार कुमार, गोपी, सुरजीत, अनवर, सरफराज, सलमान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।