प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने काशीपुर के युवा कार्यकर्ता विकल्प गुड़िया को प्रदेश का सचिव नियुक्त किया है । कल दिनांक 6 फरवरी 2022 को प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) श्री पृथ्वी पाल सिंह चौहान जी ने 12 सचिवो की लिस्ट जारी की। नवनियुक्त प्रदेश सचिव विकल्प ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल , नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री अनुपम शर्मा सहित समस्त वरिष्ठ जानो का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो विश्वास पार्टी हाई कमान ने मुझ साधारण कार्यकरता पर व्यक्त किया है उस पर खारा उतरने का भरसक प्रयास करूँगा व पार्टी संगठन को पूर्व की मजबूत करने में अपना अधिकतम समय दूँगा। ज्ञात रहे कि विकल्प गुड़िया इससे पूर्व 2016 से 2019 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव रह चुके हैं। विकल्प ने अपनी नियुक्त के पश्चात सर्व प्रथम अपनी ताई जी पूर्व पी सी सी सदस्य श्रीमति विमला गुड़िया, पिता श्री विमल गुड़िया , माता श्रीमती कल्पना गुड़िया, एवम बड़ी बहन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सम्मानित सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विकल्प की नियुक्ति पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल , कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा, पूर्व महापौर प्रत्याशी श्रीमति मुक्ता सिंह , पी सी सी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील गुड़िया, उमेश जोशी एड शफीक् अहमद अंसारी , सरित चतुर्वेदि, मस्जिद अली , विनोद मेहरोत्रा, महेंद्र लोहिया, प्रदेश सचिव जीतेन्द्र सरस्वति, श्रीमति अलका पाल , आशीष अरोरा , पंडित बाबूराम शर्मा, चेतन अरोरा , जय सिंह गौतम , श्रीमति इंदु मान , सचिन नादिग् , नितिन कौशिक , संजय चतुर्वेदी , वेद प्रकश विद्यार्थी , मोहित चौधर्यि, अर्पित मेहरोत्रा, त्रिलोक अधिकारी , पंकज पंत , गीता चौहान, राशिद फारुखि , मन्सुर् मंसूरी, सहजाद हुसैन , पंकज टंडन, सुर्य प्रताप सिंह , राहुल रमदीप , सुहैल खान, इरशाद चौधर्यी ,रवी ढींगरा , नितिन हाई कोटिया, अब्दुल सलीम एड, राकेश नरूला , मोहम्मद अकरम , बिजेन्द्र चौधरी ,अतुल अग्रवाल , अरविन्द शर्मा, इरशाद गुड्डू , मो.वासिम , अमित शर्मा,राजूछीना आदि ने बधाई दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।