काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली के करीबी रिश्तेदार और काशीपुर के प्रमुख व्यवसायी के रामनगर रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की। इस दौरान छापेमारी की खबर जैसे ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को लगी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपावली अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूरे अभियान को भारतीय जनता पार्टी की राजनैतिक साजिश बताया।
आपको बता दें कि आज सुबह काशीपुर के व्यवसायी और आढ़ती रघुनाथ अरोरा के रामनगर रोड स्थित देवस्थली कालोनी में आयकर विभाग की छह सदस्यीय टीम पहुंची। सुबह छह बजे से आयकर अधिकारियों की टीम के पहुंचने छापे की सूचना जैसे ही आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा प्रत्याशी दीपक बाली को मिली वह चुनावी जनसंपर्क बीच में ही छोड़ कर देवस्थली में रघुनाथ अरोरा के निवास पर पहुंच गये। वहां भारी संख्या में मौजूद मीडिया के लोगों से उन्होंने कहा कि उनके संबंधी के घर छापा पूरी तरह से भाजपा सरकार की साजिश है। दीपक बाली ने कहा कि उनके संबंधी रघुनाथ अरोरा साल भर में चार करोड़ रुपये आयकर देते हैं। इसके बावजूद ठीक चुनाव के मौके पर इस तरह आयकर विभाग का सरकार दुरूपयोग कर उन्हें डराना चाहती है। दीपक बाली ने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा मेयर ऊषा चौधरी का सीधे सीधे नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने भ्रष्टाचार की बदौलत जो अकूत धन अर्जित किया है। आयकर विभाग को छापा उनके यहां मारना चाहिए था लेकिन आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और बढ़े जनाधार को देखते हुए सरकार ने उन्हें हतोत्साहित करने व जनता में उनकी छवि धूमिल करने के लिए यह हथकंडा अपनाया है। उन्होंने कहा कि हर एक घर में एक दीपक बाली मौजूद है जो कि 14 फरवरी को निकलेगा। दीपक बाली ने बीते रोज शिवराज सिंह चौहान के काशीपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान कोरोना मानकों के उल्लंघन पर भी सवाल उठाए।छापे के दौरान टीम का एक सदस्य आप नेता दीपक बाली को घर के भीतर भी ले गया। बाद में बाहर आकर दीपक बाली ने बताया कि कि उनके संबंधी रघुनाथ अरोरा को कई गंभीर बीमारियां हैं वह उन्हें धैर्य बनाये रखने के लिए कहने भीतर गये थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।