December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आबकारी विभाग की काशीपुर में कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही से कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप।

Spread the love

काशीपुर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की टीम भी सक्रिय हो गयी है ! इसी के तहत ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के आदेश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार के निर्देशन में काशीपुर में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध मदिरा निष्कर्षण के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी गयी ! इस दौरान आबकारी टीम ने आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में रम्पुरा नाले के किनारे तथा बहल्ला नदी के किनारे (मालवा फार्म) के साथ साथ गुलजारपुर के जंगलों में संचालित अवैध कच्ची शराब बनाने वाली 12 भट्टियां तथा 1600 किग्रा. लाहन मौके पर नष्ट किया ! इस दौरान टीम ने 210 लीटर अवैध शराब खाम भी बरामद की !

कार्यवाही करने वाली टीम में काशीपुर आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के अलावा मंडलीय प्रवर्तन दल हल्द्वानी के आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान, उप आबकारी निरीक्षक काशीपुर पान सिंह राणा, उप आबकारी निरीक्षक रामनगर उमेश कुमार, वन दरोगा काशीपुर रेंज बृजेश शर्मा, ओमप्रकाश, आबकारी कॉन्स्टेबल क्षेत्र 3 काशीपुर कृष्ण चंद्र आर्य, आबकारी कॉन्स्टेबल क्षेत्र 3 रामनगर पवन कम्बोज, आबकारी कॉन्स्टेबल क्षेत्र 3 रामनगर प्रमिल शर्मा, आबकारी कॉन्स्टेबल क्षेत्र 1 नैनीताल चंद्रशेखर कांडपाल, वाहन चालक महेश लोहनी और आबकारी कॉन्स्टेबल मंडलीय प्रवर्तन दल नौशाद अली आदि मौजूद रहे !