कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह का मृदुभाषी व्यक्तित्व एवं सादगी से प्रभावित काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता उन्हें हर संभव सहयोग, समर्थन और वोट देने का भरोसा दिलाते हुए जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी नरेन्द्र जहां मतदाताओं के दिलो-दिमाग पर छाते हुए अपनी मजबूत पकड़ बनाते जा रहे हैं, वहीं उनके साथ चल रहे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जनता को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड से समूल उखाड़़ फेंकने का आहवान कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की नुक्कड़ सभाओं में भी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विजयनगर क्षेत्र में हुई नुक्कड़ सभा में कांग्रेसी वक्ताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में हमारा सीधा मुकाबला उस भाजपा से है जिसने अपने शासनकाल में उत्तराखंड के काशीपुर समेत तमाम शहरों को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों को जन हित के खिलाफ बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी एडवोकेट मनोज जोशी ने कहा कि महंगाई को भगाना है तो पहले भाजपा को भगाना होगा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है।
इस बार कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में विकास की बयार बहानी है। कांग्रेसी नेता शफीक अहमद अंसारी व अरुण चौहान ने कहा कि आज प्रदेश का बुरा हाल है, लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। एडवोकेट अब्दुल सलीम व हरीश कुमार सिंह ने कहा कि विकास नाम की चिड़िया उत्तराखंड से उड़ चुकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार विकास का राग अलाप रही है। युवा नेता प्रभात साहनी ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा को भी भाजपा ने अवसर में तब्दील कर दिया। उसके नेता घोटाला करने में जुटे रहे। जनता चीख रही थी, मर रही थी लेकिन भाजपा नेता लूट में लगे थे। मुश्किल की इस घड़ी में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री नदारद रहे। अब चुनाव में सभी को उत्तराखंड की चिंता सता रही है। बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए जितेन्द्र सरस्वती ने कहा कि रोजगार देने में भी भाजपा सरकार विफल रही है। नुक्कड़ सभा में कांग्रेसी वक्ताओं के विचार सुनते मतदाता कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, केसी बाबा जिंदाबाद व हमारा विधायक कैसा हो नरेन्द्र चन्द सिंह जैसा हो, नारे लगाकर अपने पूर्णतः कांग्रेसी होने का अहसास करा रहे थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।