कांंग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह को भारी वोटों से जिताने के लिए युवा कांंग्रेस, अल्पसंख्यक कांंग्रेस, कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव प्रचार को धार दे दी है। वरिष्ठ कांंग्रेस नेत्रियों के साथ ही प्रत्याशी नरेन्द्र की पत्नी श्रीमती कामाक्षी सिंह चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। कामाक्षी सिंह के साथ गीता चौहान के नेतृत्व में सैनिक कालौनी, पशुपति विहार, आनन्दम कॉलोनी, जसपुर खुर्द में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
उनके साथ सुनीता सिंह, सोनी, किरन, नन्ही, प्रभा शर्मा, मीनाक्षी, शशि, राधा, मधु सिंह, अनीता, विद्या, कुंती, संतोष, खुशी, शशि, जयमाला, नईया, हसीना, पूजा, शहजाद, अनीसा, रुखसाना आदि महिलाएं मौजूद रहीं। वहीं, कांग्रेस नेत्री डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपनी-अपनी टीम के साथ दुर्गा कालौनी व जयमाला सिंह ने जसपुर खुर्द व पशुपति विहार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर आहवान किया कि काशीपुर के विकास के लिए आने वाली 14 फरवरी को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाएं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।