December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांंग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में महिलाओं की टीम ने भी झोंकी पूरी ताकत

Spread the love

कांंग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह को भारी वोटों से जिताने के लिए युवा कांंग्रेस, अल्पसंख्यक कांंग्रेस, कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं के साथ ही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव प्रचार को धार दे दी है। वरिष्ठ कांंग्रेस नेत्रियों के साथ ही प्रत्याशी नरेन्द्र की पत्नी श्रीमती कामाक्षी सिंह चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। कामाक्षी सिंह के साथ गीता चौहान के नेतृत्व में सैनिक कालौनी, पशुपति विहार, आनन्दम कॉलोनी, जसपुर खुर्द में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।

उनके साथ सुनीता सिंह, सोनी, किरन, नन्ही, प्रभा शर्मा, मीनाक्षी, शशि, राधा, मधु सिंह, अनीता, विद्या, कुंती, संतोष, खुशी, शशि, जयमाला, नईया, हसीना, पूजा, शहजाद, अनीसा, रुखसाना आदि महिलाएं मौजूद रहीं। वहीं, कांग्रेस नेत्री डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपनी-अपनी टीम के साथ दुर्गा कालौनी व जयमाला सिंह ने जसपुर खुर्द व पशुपति विहार क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर आहवान किया कि काशीपुर के विकास के लिए आने वाली 14 फरवरी को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाएं।