काशीपुर में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली के साथ-साथ अब उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली भी पूरी तरह से चुनाव मैदान में कूद गई है। उन्होंने भी आप प्रत्याशी दीपक बाली की तरह बूथ गठन के साथ-साथ अब नुक्कड़ सभाएं भी शुरू कर दी है ।।उधर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान भी जोर शोर से बढ़ता जा रहा है ।पार्टी की विभिन्न टीमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई है।
आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने जहां एक ओर भगवंतपुर ,चैती गांव, पशुपति बिहार ,आवास विकास, पैराडाइज एवं रोजडेल कालोनियों ,गुलडिया, पक्का कोट गिरीताल बांसफोड़ान चौकी के पास तथा भगवंतपुर में नुक्कड़ सभाएं कर जनता से काशीपुर के विकास के लिए एक मौका देने की अपील की । उन्होंने कहा कि विधायक हरभजन सिंह चीमा को हटाए बगैर इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। कांग्रेश यह काम कर नहीं सकती क्योंकि कांग्रेस को चुनाव हारने की आदत पड़ चुकी है लिहाजा जनता इस बार कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब करने की बजाए उत्तराखंड नव निर्माण का सपना लेकर देवभूमि को चमकाने आई आम आदमी पार्टी को विकास के वास्ते एक मौका दे। वहीं आप प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने बूथ संकल्प ,आप विकल्प कार्यक्रम के तहत बूथ कार्यालयों का गढन कर बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ-साथ अब नुक्कड़ सभाएं भी शुरू कर दी हैं। उन्होंने कुमाऊं कॉलोनी ,कचनाल गाजी, लक्ष्मीपुर पट्टी ,आवास विकास, कटोराताल व इंदिरा गांधी स्कूल के पास नुक्कड़ सभाओं के साथ साथ बूथ कार्यालयों का भी उद्घाटन किया ।उन्होंने जनता से साफ कहा कि मेरे पति को काशीपुर के विकास के लिए केवल एक मौका दे दो। यदि उन्होंने काम ना किया तो अगली बार वह वोट मांगने ही नहीं आएंगे ।आज काशीपुर रसातल में पहुंच चुका है ।जिसे आम आदमी पार्टी ही विकास के मार्ग पर ले जा सकती है ।
भाजपा और कांग्रेस को बहुत आजमाया मगर दो दो बार सरकार बना कर भी और भाजपा चार बार अपना विधायक चुने जाने के बाद भी काशीपुर का कोई विकास नहीं कर सकी। आज की नुक्कड़ सभाओं एवं बूथ गठन कार्यक्रमों में साहब सिंह ,नितिन पराशर, श्रीमती ऊषा खोखर, विकास शर्मा ,संजीव शर्मा ,दीपक अग्रवाल, आकाश मोहन दीक्षित, मोहम्मद अनीस, पवन कुमार, सावन सिंह, जसविंदर कौर, सुरेश पंवार व अविनाश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। उधर मनोज कुमार शर्मा नीलकमल शर्मा पूजा अरोरा लक्की माहेश्वरी ,विनोद सिंह नेगी, अशोक कुमार सिंह, आरेंद्र वर्मा ,तुषार बाली, नूर मोहम्मद, शहजाद राय, मधुबाला सचदेवा, अमित रस्तोगी एडवोकेट, पवित्र शर्मा ,मोहित चौहान ,देवराज वर्मा, मयंक शर्मा ,रजनी पाल, गौरव पाल ,नदीम ,रजनी ठाकुर, एडवोकेट श्वेता सिंह ,जुनैद आदि की टीमों ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के बावजूद चुनाव प्रचार मैं पूरी गर्माहट बनाए रखी और काशीपुर व उत्तराखंड के नव निर्माण के लिए जनता जनार्दन का समर्थन मांगा ।लोगों का आप कार्यकर्ताओं को जिस तरह से भरपूर समर्थन मिल रहा है उससे उनके हौसले बुलंदियों पर हैं । वही पार्टी कार्यालय पहुंचकर लोगों का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का क्रम निरंतर जारी है। जिला अध्यक्ष मुकेश चावला विधानसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक जसवीर सिंह सैनी जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सैनाअमित सक्सैना और महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जी जान से चुनावी जनसंपर्क में जुटे हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।