December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विधायक हरभजन सिंह चीमा से कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा: संदीप सहगल

Spread the love

काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ कुर्सी से प्यार है। कुर्सी का मोह उनसे छूट नहीं रहा है। यही कारण है कि चार बार विधायक रहने के बाद जब उनकी उम्र बढ़ी तो उन्होंने अपने पुत्र को चुनाव मैदान में उतार दिया। कांग्रेसी नेता संदीप सहगल एडवोकेट ने दो टूक सवाल किया कि विधायक चीमा बताएं कि जब देश के अन्नदाता किसान भाई तीन कृषि काले कानून बिलों के खिलाफ सड़कों पर थे तब क्यों नहीं किसानों के समर्थन में विधायक पद से उन्होंने इस्तीफा दिया? किसान आंदोलन के दौरान देश के सात सौ किसानों की शहादत पर भी वे आखिर क्यों खामोश रहे? चार बार के विधायक कार्यकाल में काशीपुर को वे जिला क्यों नहीं बनवा सके? उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय किसान और आम जन भाजपा विधायक की करनी और कथनी को समझ चुके है और इस विधानसभा चुनाव में उन्हें व किसान एवं जनविरोधी भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। कांग्रेसी नेता संदीप सहगल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा के समर्थन में किसान भाई पूरी तरह एकजुट हैं। उन्होंने मतदाताओं से आहवान किया कि कांग्रेस को वोट देने के लिए आगामी 14 फरवरी को हाथ के पंजे के सामने वाला दबायें।