December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

‘झाड़ू का साथ होगा, बाजपुर का विकास होगा’ नारा बाजपुर में हुआ बुलंद, विरोधी हुए पस्त।

Spread the love

बाजपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता टम्टा बाजवा ने ‘झाड़ू का साथ होगा, बाजपुर का विकास होगा’ नारे के साथ बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने सादगीपूर्ण व्यवहार की बदौलत हर वर्ग के मतदाताओं के दिलो दिमाग पर छा गई हैं। जगह-जगह प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं द्वारा सुनीता टम्टा बाजवा को अपना खुला समर्थन दिये जाने से वह निरंतर जीत की ओर अग्रसर हैं। जनचर्चायें जोरों पर हैं कि सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने वाली सुनीता टम्टा बाजवा को मिल रहा अपार जनसमर्थन उनकी ऐतिहासिक जीत सिध्द होगा।

सरल व मृदुभाषी स्वभाव की धनी सुनीता टम्टा बाजवा को विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग के मतदाताओं का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। विशेषकर महिलाओं व युवाओं में वह अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हो रही हैं। सुनीता टम्टा बाजवा व आप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक चौखट पर दस्तक दें वोटरूपी आशीर्वाद व सहयोग की अपील की जा रही हैं। प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाकर वह दिन-प्रतिदिन अपनी लोकप्रियता को बढ़ाती जा रही हैं। सुनीता टम्टा बाजवा का कहना हैं कि प्रत्येक मतदाता की परेशानी को अपनी व्यक्तिगत परेशानी समझकर उसका तत्काल निदान करवाना एवं किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं व वृध्दों को उनका वाजिब हक दिलवाना ही उनका मुख्य लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि मेरा यह दृढ़ संकल्प है कि मैं आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता-जनार्दन की सेवा में कार्यरत रहूँगी।