December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल डोर टू डोर प्रचार में सबसे आगे।

Spread the love

उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल अपने समर्थकों के साथ काशीपुर विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार करने की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं आज उन्होंने कई वार्डों का दौरा किया जिन में प्रमुख रूप से दुर्गा कॉलोनी ,सैनिक कॉलोनी ,खड़कपुर देवीपुरा और कुंडेश्वरी रोड पर हांडी रेस्टोरेंट के पास जसपुर खुर्द में डोर टू डोर प्रचार किया और लोगों से कहा विधायक बनने के पर उपरांत उनकी सबसे पहली प्राथमिकता काशीपुर को जिला बनाना और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कराना होगा इसके साथ ही काशीपुर विधानसभा को को एक मॉडल विधानसभा बनाकर रहेंगे उनके साथ प्रचार में जिला अध्यक्ष सुरेश चंद जोशी, सरदार हरजाप सिंह ,चुनाव प्रभारी जगदीश चंद्र बोड़ाई, प्रभा तिवारी ,देव विक्रांत वर्मा, घनश्याम नैनवाल ,देवकी नैनवाल, यशपाल शर्मा ,भुवन चंद्र मोलेखी, श्रीमती विमला , गीता जोशी, गंगा हरबोला आदि लोग शामिल थे।