काशीपुर में बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। वहीं गगन काम्बोज ने रामनगर रोड स्थित होटल प्रेमदीप के सामने बसपा पदाधिकारियों व समर्थकों एक अन्य बूथ कार्यालय का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया।
आज बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने मोहल्ला काजीबाग, कटोराताल व मोहल्ला खालसा, क़ानूनगोयान, लाहोरियान में अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें हरवर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
कहा कि उन्हें मिल रहे समर्थन से वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों ने काशीपुर क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। आज नगर व क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं, स्कूलों की हालत बद से बदतर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह विधायक बनते हैं तो सभी समस्याओं से निकाकरण किया जायेगा। जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज का लोगों की फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा हाथी के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजय दिलाने की बात कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम, पूर्व नगर पालिका चैयरमेन शमशुद्दीन, जिला प्रभारी खूब सिंह, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल, डा. इन्दरपाल, इंदरजीत सागर आदि बसपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।