December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उक्रांद को मिल रहा जमकर जनसमर्थन।

Spread the love

उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल काशीपुर के मानपुर क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क करने पहुंचे वहां के निवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि इस बार हमारा पूरा समर्थन उत्तराखंड क्रांति दल को दिया जाएगा जिसका उन्होंने आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि विधायक बनने के बाद क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं हैं उनको पूरा करने का भरसक कार्य करेंगे उक्त जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी मनोज कुमार के साथ जिला अध्यक्ष सुरेश चंद जोशी जिला महामंत्री आरसी त्रिपाठी संगठन मंत्री श्री हरजाप सिंह कुमाऊं क्षेत्र के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिव सिंह रावत, चुनाव प्रभारी जगदीश चंद्र बोड़ाई प्रभा तिवारी देवकी नैनवाल प्रकाश चंद खनोलिया श्रीमती भावना खनोलिया भुवन चंद्र मौलेखी प्रदीप जोशी यशपाल शर्मा सोनू सूरज बिष्ट बलवीर सिंह रावत संतन सिंह रावत घनश्याम नैनवाल हरीश चंद्र जोशी आदि समर्थक एवं पदाधिकारी जनसंपर्क अभियान में रहे