December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बसपा प्रत्याशी निवेदन कांबोज को मिला राष्ट्रीय बौद्ध महासभा का समर्थन।

Spread the love

काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी गगन काम्बोज को आमजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में गगन काम्बोज को राष्ट्रीय बौद्ध महासभा का साथ मिल गया है। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने भरोसा दिलाया है। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के समर्थन मिलने के बाद गगन काम्बोज ने कहा कि उनकी स्थिति अब और ज्यादा मजबूत हो गयी है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि वह जीते तो उनके द्वारा किये गये सभी वायदे पूरे किये जायेंगे तथा उन पर विश्वास जता रहे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वहीं राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने समर्थन देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में गगन काम्बोज को जीत दिलाने के कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी तथा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिये जी जान से जुट गये हैं। इस दौरान राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष अमरीश गौतम, महासचिव ऋषिपाल रवि, चन्द्रहास गौतम, पंकज गौतम, तेजपाल सिंह गौतम, रमेश गौतम, डालचन्द गौतम, धर्मपाल सिंह, दानवीर गौतम, बीना, मोहनी, कमलेश राजभर, वीर सिंह, करन सिंह, सतीश कुमार, पूजा चौधरी, राज बहादुर, अब्दुल रब, भूपाल सिंह एड., रज्जन सिंह आदि समेत हसीन खान, अशरफ एडवोकेट, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम लोकसभा प्रभारी सतपाल सिंह बल जिला प्रभारी खूब सिंह डा. एमए राहुल आदि लोग मौजूद रहे।