December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर का विनाश रोकना है तो इस बार चीमा को हराना होगा : दीपक बाली

Spread the love

काशीपुर के नव निर्माण का संकल्प लेकरआम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में अब पूरी ताकत झोंक दी है ।विधानसभा क्षेत्र के मानपुर फिरोजपुर प्रकाशसिटी इस्लामनगर आर्य नगर रॉयल इनक्लेव सहित विभिन्न स्थानों पर जन संपर्क करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा है कि उनका सीधा चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है चूकि इस शहर और क्षेत्र को विधायक हरभजन सिंह चीमा से बचाना है। यदि काशीपुर के विनाश को रोकना है तो इस बार क्षेत्र की जनता को चीमा को हर हाल में चुनाव हराना होगा।

उन्होंने साफ कहा की भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बीते 20 वर्षों में काशीपुर क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया उल्टे उसे रसातल में पहुंचा दिया। यदि इस बार उनका बेटा चुनाव जीत गया तो काशीपुर का बचा हुआ अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा क्योंकि हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर का विनाश करने की लगता है जैसे कसम खा रखी है और विधायक जी की अभी भी काशीपुर के और विनाश की तमन्ना है ।तभी तो उन्होंने अब बचा खुचा विनाश करने के लिए अपने उस बेटे को चुनाव मैदान में उतारा है जो न राजनीति जानता है और न जनता को ।जनता भी उसे नही जनती और पहचानती । विधायक जी जवाब दें कि जब वे चार चार बार विधायक होकर भी और दो-दो बार प्रदेश में अपनी सरकार बनने पर भी काशीपुर का कोई विकास नहीं कर पाए तो फिर वह कौन सा लालच है जिसकी वजह से वे विधायकी नहीं छोड़ना चाहते और हर बार चुनाव लड़ने मैदान में आ जाते हैं। वें जवाब दें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में यदि कोई भ्रष्टाचार नहीं किया तो सूची जारी करजनता को बताएं कि उन्होंने 20 वर्षों में अपने विधायक निधि के विकास कार्य कितने ठेकेदारों से कराए ? बाली ने कहा कि बेटे का तो सिर्फ नाम है जबकि हकीकत में परोक्ष रूप में चुनाव वही विधायक हरभजन सिंह चीमा लड़ रहे हैं जो कभी जनता के साथ रहे ही नहीं।

जनसंपर्क में लोगों ने दीपक बाली को विश्वास दिलाया कि इस बार वे उस विधायक को चुनने की गलती नहीं करेगे जिसने 20 वर्षों तक उन्हें विकास के मामले में उन्हें खून के आंसू रुलाया है और काशीपुर को रसातल में पहुंचा दिया है। श्री बाली के अलावा आम आदमी पार्टी की अन्य टीमें भी लगातार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता से विकास के लिए केवल एक मौका मांग रही हैं। गिरीताल क्षेत्र में युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित धनौरी पट्टी में मधुबाला सचदेवा रामपुरम में मनोज कुमार शर्मा कचनाल गोसाई मैं देवराज वर्मा व तिलक राज मोहल्ला गंज में मयंक शर्मा महेशपुरा में आरेंद्र वर्मा प्रतापपुर व धनोरी पट्टी में लक्षित शर्मा वैशाली कॉलोनी में नितिन पराशर नीजडा व धनोरी पट्टी में सुशील व योगी शिव नगर में हरीश सैनी पवित्र शर्मा व आयुष मल्होत्रा और सलमान तथा बांसियों वाला मंदिर क्षेत्र व कुमाऊं कॉलोनी में नील कमल शर्मा अल्ली खां में नूर मोहम्मद धनोरी पट्टी और व्हाइट हाउस के आसपास तुषार बाली जबकि आप प्रत्याशी दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली व पूजा अरोरा आदि की टीमें आवास विकास आदि में चुनाव प्रचार करने में शामिल रही और घर-घर जाकर वोट मांगे तो वहीं आम आदमी पार्टी के परिवार में आज भी इजाफा हुआ और मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शांति देवी अशोक कुमार शुक्ला राजेश गुड्डी देवी कमलेश देवी शशि रजनी किरण देवी हरिओम गुड्डू कमला देवी सहित दर्जनों महिला व पुरुष भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उधर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में “बूथ संकल्प आप विकल्प “अभियान के तहत श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने चुनाव प्रचार के साथ-साथ गंगापुर रकवा स्थित बूथ 141 ,रायपुर खुर्द स्थित बूथ 148 एवं विजय नगर नई बस्ती स्थित बूथ सं 46 बरखेड़ा कला में बूथ सं 149 तथा खरमासा में बूथ संख्या 5आदि कार्यालयों का उद्घाटन किया और बूथ अध्यक्ष दिनेश चरण सिंह
महेश कुमार ,कुलदीप सिंह व मोहम्मद अजीम को इस नई जिम्मेदारी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।