वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि काशीपुर में इस बार कांग्रेस के ऐतिहासिक जीत होगी। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब इस बात का गवाह है कि कांग्रेस की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है। पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता को गुमराह करने का काम किया है। नई राजनीतिक पार्टियों का काशीपुर में कोई वजूद नहीं है। काशीपुर की जनता ने कांग्रेस की उपलब्धियों को नजदीक से देखा है, दूसरी तरफ भाजपा के शासनकाल में हमेशा गरीबों के मुंह से निवाला छीनने की कोशिश की गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाया की भाजपा ने अपने शासनकाल में तत्कालीन उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार द्वारा जारी की गई कई योजनाओं को बंद कर दिया। जिससे आम जनमानस को हानि उठानी पड़ी। टूटी सड़कें, बदहाल बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयां, काशीपुर में बेरोजगारी को बढ़ावा देना है,काशीपुर की जनता विगत 20 वर्षों से भाजपा के विधायक से जवाब दो हिसाब दो के लिए 14 फरवरी का इंतजार कर रही है। जनता उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार भाजपा को उखाड़ कर बनाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।