प्रदेश भर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आज से भारतीय जनता पार्टी का अम्ब्रेला कैम्पेन के तहत चुनाव अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी के तहत केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने इस अभियान का शुभारंभ काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के पक्ष में जनसभा कर किया !
दरअसल केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट आज भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पार्टी के अम्ब्रेला कैम्पेन के शुभारम्भ के अवसर पर काशीपुर में पहुंचे थे ! काशीपुर में रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजत चुनाव अभियान के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अजय भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया ! इस दौरान पार्टी के काशीपुर सीट के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा समेत स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर तथा बुके भेंट कर किया ! इस मौके पर गुब्बारे हवा में उड़ाकर चुनाव अभियान का शुभारम्भ किया ! इस मौके पर अजय भट्ट ने मंच से अपने सम्बोधन में कोरोना काल में देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की और कोरोना की वैक्सीन को लेकर विपक्ष के द्वारा आलोचना करने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया ! उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का अब रुख अब बदलने लगा है !
उन्होंने पकिस्तान के द्वारा देश के सैनिकों कि शहादत के बाद देश के प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक तथा भारतीय सैनिकों के द्वारा गलवान में चीनी सैनिकों को दिए गए जवाब का जिक्र करते हुए पूरे मामले में नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारत का डंका बज गया ! इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काशीपुर में बगावत के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि कहीं कोई बगावत नहीं है ! उन्होंने खुद ही काशीपुर मेयर की बगावत की पुष्टिउस वक़्त कर दी जब उन्होंने कहा कि मेयर साहिबा स्वास्थ्य का चेकअप के लिए दिल्ली गयीं हैं ! दो दिन पूर्व भी वह यहाँ आये थे और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह शीघ्र आकर काम पर लगेंगी ! कहीं से कहीं तक बगावत नहीं है ! सब एक हैं और पार्टी एक है और काशीपुर विधानसभा सीट एक बार फिर भाजपा भारी बहुमत से जीतने जा रही है !
उन्होंने कहा कि काशीपुर में विकास निरंतर हो रहा है ! जिले में बागियों को मनाने के बावजूद भी असफल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई आता है कोई जाता है ! ये मौसम इधर से उधर जाने का है ! हमारी कोशिश है कि अभी काफी दिन है मना लिया जायेगा ! उन्होंने कहा कि काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी को कोई नुक्सान नहीं हो रहा है ! उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सामने इस बार कोई नहीं है ! उन्होंने कहा कि मोदी जैसा नेता तथा धवल नेतृत्व और सर्वोच्च नेता किसी भी पार्टी के पास नहीं है ! नरेंद्र मोदी के नाम पर युवा मुख्यमंत्री धामी के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किये गए कार्यों के नाम पर वोट मांगेंगे ! पिछले 27 सालों से मालिकाना हक़ नहीं मिलने से खफा लोगों के द्वारा चुनावों का बहिष्कार करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मालिकाना हक़ मामला चल रहा है ! मामले में कमोबेशी को देखा और परखा जा रहा है ! सब कुछ ठीकठाक रहा तो परिणाम अच्छा आएगा ! उन्होंने कहा कि वह लोग मतदान अवश्य करें चाहें पक्ष में दें या विपक्ष में दें !
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।