December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

वायरल वीडियो मामले में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Spread the love

काशीपुर में बीते रोज काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली की वीडियो के बाद आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले में अपना पक्ष रखा और मामले में तहरीर दिए जाने की बात कही।

आप बताते चलें कि बीते रोज सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उनके द्वारा कहा जा रहा है कि
“कुछ भी कह दो, करना तो है नहीं। कह दो जो कहना है। क्या फर्क पड रहा है। कहना ही तो है कि बन जायेगा जिला। कहने दो जिला बनना तो है नहीं।”
इस पूरे मामले पर आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली ने रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके इस बयान को आगे से काटकर पीछे के बचे हुए बयान को वायरल कर दिया गया है। उनके खिलाफ साजिश करार देते हुए यह गंदी राजनीति का नमूना बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सुनिश्चित दीदी को देखकर दोनों दलों के द्वारा काशीपुर में मतदाताओं को भ्रमित करते हुए जिले की मांग को लेकर उनके द्वारा कहे गए शब्दों को आधा अधूरा वीडियो में दिखाकर काशीपुर की जनता की सहानुभूति प्राप्त करने का असफल प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भाजपा और कांग्रेस के लोगों द्वारा काशीपुर को जिला बनाने के नाम पर बरगलाने की बात भी कही गई थी लेकिन वीडियो में उनकी बात की वीडियो पूरी नहीं दर्शाई गई। जिस वक्त की है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस समय उनके साथ दो मीडियाकर्मी अली अकबर और फरीद सिद्दकी भी बैठे हुए थे। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को अपनी कुर्सी हिलती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यह है विधायक हरभजन सिंह चीमा की शह पर पर्दे के पीछे के खिलाड़ी ने किया है। शहर के साथ गंदी राजनीति हमेशा करता गया है। जांच में सब सामने आ जाएगा। हरभजन सिंह चीमा को इस बार जनता का खौफ हो गया है। जनता कुर्सी बदलवाने को तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि उनके एक समर्थक हरीश सैनी के द्वारा काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।