ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अपने प्रचार अभियान को तेज करते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
अपने जनसंपर्क अभियान में डोर टू डोर प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक उन्हें आशीर्वाद तथा समर्थन मिल रहा है। जिस वजह से इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी से भारी मतों से विजयी होगी। उन्होंने कहा कि अपने जनसंपर्क के दौरान वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रवादी सोच के तहत देश के हित में जो निर्णय लिए गए हैं उन्हें जनता तक पहुंचा रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा हर समय में किये गए कार्यों का लेखा-जोखा लेकर वह जनता के बीच में जा रहे हैं। साथ साथ में वह जनता के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं के बारे में भी जनता को अवगत करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने बीते वर्षो के कार्यकाल में उनके द्वारा क्षेत्र के जनता के लिए किए गए कार्य से भी आम जनता को अवगत करा रहे हैं। इस दौरान कोविड-19 तथा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कितने 5 वर्षों के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान के कार्यकाल में जसपुर क्षेत्र काफी पिछड़ गया है जिसे भविष्य में आगे ले जाना उनके लिए कड़ी चुनौती होगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।