December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप प्रत्याशी दीपक बाली को केलों से तथा डॉक्टर यूनुस चौधरी को लड्डुओं से तौला गया।

Spread the love

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली को लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा में केलो से तोला गया। बाली का वजन 86 किलो निकला। बाद में इन केलों को उपस्थित जन समूह एवं बच्चों में वितरित कर दिया गया ।कार्यक्रम में बस्ती के लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर दीपक बाली ने लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता का जो स्नेह और प्यार मुझे मिल रहा है उसके लिए वह दिल की गहराइयों से जनता के आभारी हैं और विश्वास दिलाते हैं कि आज जो वायदे में जनता से कर रहा हूं उन्हें हर हाल में पूरा करके दिखाऊंगा।मुझे बस एक मौका दे दो। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद जब दीपक बाली रात्रि में मझरे में पहुंचे तो लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस कार्यक्रम में दिल्ली के आप विधायक अमानुल्ला की पत्नी श्रीमती मरियम भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति और धर्म को देख कर काम नहीं करती बल्कि इंसानियत की सेवा को ध्यान में रखकर सर्वजन हिताय के रूप में काम करती है। काशीपुर से यदि दीपक बाली को जनता ने अपना विधायक चुना तो यहां की जनता को मैं विश्वास दिलाती हूं कि उसे अपने निर्णय पर पछतावा नहीं बल्कि गर्व महसूस होगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अमन बाली अभिताभ सक्सैना अमित सक्सैना पवित्र शर्मा आयुष मेहरोत्रा शहजाद सिद्दीकी अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रईस परवाना नूर मोहम्मद आमिर हुसैन सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं बस्ती के अनेक लोग मौजूद रहे।

बस्ती वासियों ने श्री बाली को इस बार एक मौका देने का वादा किया। बच्चों में भी दीपक बाली के प्रति काफी उत्साह देखा गया जिन्होंने उनकी कार के पीछे दौड़ते दौड़ते दीपक बाली जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि बस भरोसा मत तोड़ना। उधर आज आप विधायक प्रत्याशी दीपक वाली ने गंगे बाबा रोड सहित अनेक क्षेत्रों में अपना धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से काशीपुर के विकास के लिए समर्थन मांगा। उनके साथ आनंद कुमार पाल सहित अनेक कार्यकर्ता रहे ।उधर महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर पूजा अरोरा मधुबाला सचदेवा सुरजी बिष्ट रजनी पाल रजनी रावत आकाश मोहन दीक्षित और रईस परवाना की अलग-अलग टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा ।जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है और शहर के हर गली व मोहल्ले में आप कार्यकर्ताओं की जन समर्थन मांगती टोलिया दिखाई पड रही है। उधर दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली बूथ कार्यालय खोलने में निरंतर लगी हुई है और आए दिन कई कई बूथ कार्यालयों का वह खुद उद्घाटन कर रही है ।वें जनता से वायदा कर रही है कि मेरे पति ने यदि काम न किया तो अगली बार उन्हें वोट मत देना लेकिन जब सभी को बार बार आजमा लिया तो एक मौका दीपक बाली को भी देकर देखा जाए। वहीं जसपुर क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी को बीती रात्रि यहां ग्राम मिस्सरवाला में लड्डुओं से तोला गया। चौधरी ने बाद में इन लड्डुओं को उपस्थित जन समूह एवं बच्चों में वितरित कर दिया। कार्यक्रम में ग्राम के लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर चौधरी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का जो स्नेह और प्यार मुझे मिल रहा है उसके लिए वह दिल की गहराइयों से जनता के आभारी हैं और विश्वास दिलाते हैं कि आज जो वायदे में जनता से कर रहा हूं उन्हें हर हाल में पूरा करके दिखाऊंगा।मुझे बस एक मौका दे दो।डॉ यूनुस कड़कड़ाती ठंड के बावजूद रात्रि ग्राम मिस्सर वाला में पहुंचे तो लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति और धर्म को देख कर काम नहीं करती बल्कि इंसानियत की सेवा को ध्यान में रखकर सर्वजन हिताय के रूप में काम करती है। उन्होंने कहा कि यदि जसपुर की जनता मुझे विधायक चुनती है तो मैं जनता को मैं विश्वास दिलाता हूं कि उसे अपने निर्णय पर पछतावा नहीं बल्कि गर्व महसूस होगा।