December 24, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विधायक चीमा ने क्षेत्र को ऊबड़ खाबड़ सड़कों के विकास का दिया तोहफा- डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय

Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को आगामी 14 फरवरी को मतदान में सम्मानित जनता भारी वोटों से विजय बनाएं। डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र को उबड़-खाबड़ सड़कों का ही विकास का तोहफा क्षेत्र की जनता को दे पाए हैं ना कि क्षेत्र का कोई विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक व मेयर ने जनता को सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसका ये खुलकर बखान कर सकें! हां समस्याओं का अंबार लगा है और इन समस्याओं का निराकरण करने में विधायक व मेयर असफल साबित हुए हैं। जहां क्षेत्र में जलभराव की प्रमुख ज्वलंत समस्या आज भी मुंहबाये खड़ी है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि काशीपुर की जनता ने लगातार चार बार यहां भाजपा का फूल खिलाया, लेकिन भाजपा ने जनता को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ? उन्होंने सम्मानित जनता से क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह को एकजुट होकर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी वोटों से विजय बनाएं ताकि काशीपुर का संपूर्ण विकास धरातल पर किया जाए।