आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश भर के साथ-साथ उधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी के तहत चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से लगातार इधर से उधर की जाने वाली शराब तथा नकदी पर पुलिस प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। इसी के तहत काशीपुर में आईटीआई थाना पुलिस ने दो लोगों से 6 लाख 10 हजार रुपये बरामद कर जब्त कर लिये।
आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह के आदेशानुसार व एसपी काशीपुर चंद्रमोहन तथा सीओ काशीपुर वीर सिंह के दिशा निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु सीओ वीर सिंह के मार्गदर्शन में थाना आईटीआई पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग में पैगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत अंतर्जनपदीय पुलिस बैरियर महुआखेड़ा गंज, पीपल गांव पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूपी 21 एडब्लू 9445 के चालक मौहम्मद आलम उस्मानी पुत्र मेहंदी हसन उस्मानी निवासी कांठ रोड, हरथला, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद से 3 लाख 50 हजार रुपये व एक अन्य वाहन पिकअप संख्या यूपी 81 सीटी 5773 के चालक देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र गणपत सिंह निवासी तेजपुर, थाना जावा, जिला अलीगढ़ से 2 लाख 60 हजार रुपये बरामद करते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 6 लाख 10 हजार रुपये की नगदी प्राप्त की। मौके पर दोनों वाहनों के चालकों से बरामद नगदी ले जाने की अनुमति मांगी गई तो नहीं दिखा सके नगदी लाने व ले जाने बारे में पूछताछ की गई तो कोई भी संतोषजनक जवाब ना दे सके। इस पर पूर्ण यकीन हो गया कि उक्त नगदी का आगामी विधानसभा चुनाव में दुरुपयोग होगा, जिस पर मौजूद एसएसटी टीम द्वारा बरामद कुल नगदी 6,10,000/- (छ लाख दस हजार) को जब्त कर वाहन चालकों को जब्ती रसीद दी गई। बरामद नगदी को जिला कोषागार रुद्रपुर भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थाना आईटीआई विद्यादत जोशी, पैगा चौकी प्रभारी हरविंदर कुमार, कां. किशन सिंह, महेंद्र सिंहतथा एसएसटी टीम में मजिस्ट्रेट/प्रभारी एसएसटी दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्र सिंह तथा कांस्टेबल तारा सिंह शामिल थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।