December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में आम आदमी पार्टी इस बार लिखेगी नई इबारत- दीपक बाली

Spread the love

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कुदईयोवाला क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर काशीपुर के नव परिवर्तन हेतु जनता से समर्थन मांगा। लोगों ने जिस गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया उसे देखकर साफ लग रहा है कि इस बार काशीपुर की जनता नया इतिहास लिखने जा रही है। 20 वर्षों से उसने विकास के क्षेत्र में जो निराशा झेली है उसे देखते हुए इस बार जनता कोई गलती नहीं करेगी और आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर काशीपुर के विकास का नया अध्याय लिखेगी। पार्टी के युवा नेता हरीश सैनी के साथ जनसंपर्क करते हुए आप नेता दीपक बाली ने कहा कि जनता के स्नेह व आशीर्वाद से हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है, बल्कि हम अन्य दलों के लिए चुनौती बन गए हैं।

उन्होंने आह्वान किया कि आने वाली 14 फरवरी को काशीपुर के नव निर्माण के लिए झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को वोट दें। जनता ने पूर्ण समर्थन देते हुए भरपूर वोट देने व दिलाने को आश्वस्त किया। जनसंपर्क अभियान में पवित्र शर्मा, उषा खोखर, पूजा अरोरा, अमित सक्सेना सिराजुद्दीन, आमिर हुसैन, सरदार महेन्द्र सिंह, नीलकमल शर्मा व आयुष मेहरोत्रा आदि आप कार्यकर्ता दीपक बाली के साथ थे। पार्टी की युवा विंग तथा महिला मोर्चा की अलग-अलग टीमों ने भी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा