आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा है कि काशीपुर क्षेत्र की जनता के साथ सभी राजनीतिक दलों ने अब तक बहुत खिलवाड़ किया है और यहां का विकास पूरी तरह ठप कर दिया है लेकिन अब यदि जनता ने आम आदमी पार्टी का साथ दिया तो इस क्षेत्र का ऐसा विकास करूंगा कि न सड़कों की समस्या होगी और न अच्छे अस्पतालों व स्कूलों की। गरीब का बच्चा भी शानदार स्कूलों में पढेगा और जनता को मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता को मुझे चुनाव जिता कर पछताना नहीं पड़ेगा बल्कि जनता को अपने निर्णय पर गर्व होगा। काशीपुर क्षेत्र की जनता से विनम्र अनुरोध है कि बस एक बार उन्हें सेवा का मौका दे ।यदि मैंने जनता की सेवा में कोई कमी छोड़ी तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा।
आप प्रत्याशी बाली ने कहा है कि वे काशीपुर क्षेत्र की जनता के बीच पले बडे हुए हैं और यहां की हर समस्या को भली भांति जानते और समझते हैं।
जनता ने उन्हें अपनी सेवा का मौका दिया तो वह सभी समस्याओं का निदान कराएंगे और जनता को महसूस देगा कि वास्तव में उसका चुना हुआ जनप्रतिनिधि उसकी सेवा में खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने काशीपुर की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। विकास के नाम पर जनता को ठगा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बाली ने बारिश के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जनता का समर्थन मांगा। उनके साथ अमित सक्सैना पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला अजय वीर यादव आदि रहे जबकि राहुल शर्मा व मनोज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने खड़कपुर देवीपुरा व गड्ढा कॉलोनी में जनसंपर्क किया। युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित और हर्ष बाली की टीमों ने गिरीताल क्षेत्र में साहब सिंह व राजेंद्र कुमार की टीम ने मानपुर और फिरोजपुर लाहोरियान व पक्का कोट में पूजा अरोड़ा गीता देवी सुभाष नगर वआर्य नगर में महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोखर और मधुबाला सचदेवा ने अल्ली खां में शहनवाज सिद्दीकी तथा डिफेंस कॉलोनी और चैती चौराहा क्षेत्र में देवराज वर्मा नील कमल शर्मा सिराजुद्दीन सुरेश पंवार और महबूब अंसारी आदि ने घर-घर जाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा। उधर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने विभिन्न बूथ कार्यालयों का उद्घाटन किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।