December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, जनता से मांगा सहयोग।

Spread the love

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा देर रात की गई पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा में काशीपुर विधानसभा सीट के लिए पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के पुत्र कुमार नरेंद्र चंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद आज दिन भर इन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।

आपको बताते चलें कि पिछले 4 बार से काशीपुर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हरभजन सिंह चीमा के जीतने की वजह से कांग्रेस को इस सीट पर हर का मुंह देखना पड़ रहा था। इस बार कांग्रेस ने गुटबाजी को खत्म करने के लिए पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के सुपुत्र कुंवर नरेंद्र सिंह को विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज बड़ी संख्या में लोग छावनी परिसर में एकत्रित होकर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा एवं उनके सुपुत्र को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। जिससे साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि एक बार फिर पूर्व सांसद का संगठन सक्रिय होता नजर आ रहा है। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के चाहने वाले कार्यकर्ता जो वर्षों से उनसे जुड़े हुए हैं वह एक बार फिर पूर्व सांसद के पुत्र को चुनाव जिताने के लिए मैदान में उतर आए हैं। वही पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि वह काशीपुर की जनता से यह अपील करता हूँ कि उनकी तरफ से हमेशा सहयोग मिलेगा। राजनीति के क्षेत्र में उनका पूर्व का अनुभव कुंवर नरेंद्र चंद्र सिंह के काम आएगा। उन्होंने कहा कि काशीपुर में टिकट की दावेदारी को लेकर विवाद चल रहा था जिसके बाद पार्टी हाईकमान के द्वारा उनके सुपुत्र पर विश्वास जताया गया। वही टिकट मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कुमार नरेंद्र चंद्र सिंह ने कहा कि काशीपुर में कांग्रेस परिवार उनके साथ है और सभी लोग मेहनत करके काशीपुर की सीट कांग्रेस की झोली में लाने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं उन्होंने काशीपुर की जनता से उनके पक्ष में वोट करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि काशीपुर में काफी मुद्दे है। उन सभी मुद्दों को अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर जनता के सामने रखेंगे और वो भी प्लानिंग के साथ चुनाव जीतने की तरफ़ बढ़ेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष तथा टिकट के प्रबल दावेदार रहे संदीप सहगल इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा उनके मार्गदर्शन तथा अभिभावक के रूप में हमेशा साथ रहे हैं। पार्टी हाईकमान के द्वारा पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के सुपुत्र गोवा नरेंद्र चंद्र सिंह के पक्ष में जो निर्णय लिया है संडे को सर्वोपरि मानकर सभी लोग मिलकर एक साथ उन्हें चुनाव लड़ाएंगे। भाई उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता नरेंद्र चंद्र सिंह बंद कर चुनाव लड़ेगा कांग्रेस पार्टी का चुनाव में जीत दिलाएगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, अफसर अली ,अब्दुल कादिर ,नितिन कौशिक ,अरशद अली, शोभित गुड़िया, विजय चौधरी, मनोज जोशी, गुरमुख सिंह प्रदीप बजाज ,कदीर अहमद, राजा भैया, मोहम्मद वसीम, डॉक्टर आरिफ मंसूरी जफर मुन्ना मुशर्रफ हुसैन त्रिलोक सिंह अधिकारी हरदिया ऋषि पाल सिंह छत्रपाल सिंह अर्पित मेहरोत्रा इलियास एडवोकेट आबिद अली आसिफ रजा के अलावा सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।