December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

63- विधानसभा काशीपुर उत्तराखंड में कांग्रेस क्यों करना चाहती है अपनी राजनैतिक आत्महत्या- मीनू गुप्ता

Spread the love

आज जहां कांग्रेस में जगह जगह राजनैतिक भण्डारे खाकर आने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है ऐसे में लगातार 32 साल से सिर्फ कोंग्रेस पार्टी में रहकर अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ, लगन, मेहनत के साथ धरातल पर काम करने वाली श्रीमती मीनू गुप्ता को काशीपुर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित करने में देरी करना कोंग्रेस के फैसले पर सोचने को विवश करता है। कांग्रेस प्रदेश के शीर्ष निर्णायक मंडल को अपना उम्मीदवार 63 काशीपुर विधानसभा उत्तराखंड में घोषित तत्काल प्रभाव से करना चाहिये, ये निर्णय ही उत्तराखंड में कोंग्रेस के राजनैतिक भविष्य का जीवनदान साबित होगा इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिये । जब राजनैतिक दल अपने जमीनी कार्यकर्ताओं वो भी जो 32 साल से एक ही पार्टी में हों ऐसे में उनके साथ पक्षपात या उपेक्षा राजनीति में सही फैसला नहीं माना जा सकता। कांग्रेस में अपने जीवन के महत्वपूर्ण 32 साल की तपस्या से निरन्तर काशीपुर विधानसभा और उत्तराखंड में कोंग्रेस को मजबूत करने वाली श्रीमती मीनू गुप्ता को काशीपुर विधानसभा का उम्मीदवार बनाया जाना एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा क्योंकि ये काशीपुर विधानसभा की जनता की आवाज़ है। उत्तराखंड में काशीपुर विधानसभा हमेशा से राजनीति का केंद्र बिंदु रही है और उत्तराखंड में सरकार पूर्णबहुमत से बनाने में मार्गदर्शन और पथ प्रदर्शक की निर्णायक भूमिका निभाने में हमेशा आगे रही है।