उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 59 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी में जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, उन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है और प्रत्याशियों समेत उनके सभी समर्थक चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गए हैं।
आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी में पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था तथा कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए बड़ी ही जबरदस्त माथापच्ची चल रही थी। आज आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने अपने 59 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 59 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा में काशीपुर सीट पर विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है ! त्रिलोक सिंह चीमा के भाजपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद त्रिलोक सिंह चीमा और उनके पिता और स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को उनके आवास पर पहुंचकर अढ़ाई देने वालों का तांता लग गया ! इस दौरान त्रिलोक सिंह चीमा को पिता हरभजन सिंह चीमा ने मिठाई खिलाकर शुभकामना दी तथा विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया ! इस दौरान विधायक पद के भाजपा पप्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि मेरे पिता पिछले 20 साल से काशीपुर की सेवा करते रहे हैं और दूसरा भाजपा सेक्युलर पार्टी है वह हर वर्ग को तवज्जो देती है इन दोनों को आधार बनाकर पार्टी ने मुझे टिकट देकर विश्वास जताया है ! उन्होंने कहा कि पिता के निरंतर विकास को आगे बढ़ाऊंगा और जिस तरह से मेरे पिता ने काशीपुर को आईआईएम दिया है मैं उनके नक़्शे कदम पर चलकर काशीपुर में एम्स लाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा ! उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया पर हम ज्यादा ध्यान देंगे और पूरा चुनाव प्रचार करेंगे ! वहीं विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि अभी बुनियाद पूरी हुई है ऊपर पौधा बनना है और प्रवेश होना है ! पूरी प्रक्रिया करके चुनाव जीतना बाकी है ! त्रिलोक से काशीपुर की जनता खुश है ! राजनीति मे आने से पहले मैं भी उद्योगपति था ! उद्योग से ही मैं राजनीति में आया था ! मेरे ऊपर किसी का हाथ भी नहीं था लेकिन इसके ऊपर मेरे अनुभव का हाथ है ! इसको मेरे साथ पिछले 20 साल रहने का अनुभव भी मिलेगा !
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।