December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कोरोना से बचाव के तरीके सत्संग के माध्यम से बताये बाबा उमाकांत जी ने। वीडियो देखकर जानिए।

Spread the love

https://youtu.be/SDGFBPOTBp8

अगर किसी को कोरोना रोग हो भी गया तो दवा पहले बताई गई है; न जानकारी हो तो सतसंगियों से पूछ लेना, बार-बार बताना ठीक नहीं

जबसे मांसाहार बढा, नियम-संयम से दूर हुए तब से कोरोना जैसी बीमारियों का हमला ज्यादा होने लगा, सावधान हो जाओ

इस समय कोरोना को दुश्मन समझो, सतर्क रहो

उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर 17 जनवरी 2022 को उज्जैन आश्रम पर दिए सतसंग में बताया कि कोरोना आया था, बहुत लोग मरते थे, जानकारी नहीं थी, दवाई नहीं थी।
1- कोरोना रोगी के नाक मुंह से निकलते हैं कीड़े दूरी बनाकर रखो।
2- जब से मांसाहार बढा नियम -सयंम से दूर हुये तब से बीमारियों का हमला ज्यादा होने लगा सावधान हो जाओ।

  1. इस समय कोरोना को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानना चाहिए कभी भी कर सकता है हमला।
  2. कोरोना की दवा पहले बताई जा चुकी है ना पता हो सत्संगियों से पूछ लेना गांव के जो लोग हो अगर दवा ना मिले तो देसी दवा शुरू कर देना जो बताई गई है।


1-आगे का समय विनाशकारी,बचे वही जो शाकाहारी।

2-मां बहनों की लाज बचाना है, तो शराब मांस को हटाना है।

3-आज अभी से ही शाकाहारी रहने तथा शराब नहीं पीने का संकल्प बना लीजिए।

4-हाथ जोड़कर विनय हमारी,तजो नशा बनो शाकाहारी।

5-होशियार हो जाओ, थोड़ी सी नासमझी विश्व युद्ध का कारण बन सकती हैं।