https://youtu.be/SDGFBPOTBp8
अगर किसी को कोरोना रोग हो भी गया तो दवा पहले बताई गई है; न जानकारी हो तो सतसंगियों से पूछ लेना, बार-बार बताना ठीक नहीं
जबसे मांसाहार बढा, नियम-संयम से दूर हुए तब से कोरोना जैसी बीमारियों का हमला ज्यादा होने लगा, सावधान हो जाओ
इस समय कोरोना को दुश्मन समझो, सतर्क रहो
उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर 17 जनवरी 2022 को उज्जैन आश्रम पर दिए सतसंग में बताया कि कोरोना आया था, बहुत लोग मरते थे, जानकारी नहीं थी, दवाई नहीं थी।
1- कोरोना रोगी के नाक मुंह से निकलते हैं कीड़े दूरी बनाकर रखो।
2- जब से मांसाहार बढा नियम -सयंम से दूर हुये तब से बीमारियों का हमला ज्यादा होने लगा सावधान हो जाओ।
- इस समय कोरोना को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानना चाहिए कभी भी कर सकता है हमला।
- कोरोना की दवा पहले बताई जा चुकी है ना पता हो सत्संगियों से पूछ लेना गांव के जो लोग हो अगर दवा ना मिले तो देसी दवा शुरू कर देना जो बताई गई है।
1-आगे का समय विनाशकारी,बचे वही जो शाकाहारी।
2-मां बहनों की लाज बचाना है, तो शराब मांस को हटाना है।
3-आज अभी से ही शाकाहारी रहने तथा शराब नहीं पीने का संकल्प बना लीजिए।
4-हाथ जोड़कर विनय हमारी,तजो नशा बनो शाकाहारी।
5-होशियार हो जाओ, थोड़ी सी नासमझी विश्व युद्ध का कारण बन सकती हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व के अवसर पर किया गया गुरुवाणी और लंगर का आयोजन, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित।
गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर काशीपुर के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किये 555 दीप प्रज्ज्वलित, देखिये वीडियो।
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।