December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बस इस बार एक मौका झाड़ू को भी: उर्वशी बाली

Spread the love

काशीपुर में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। अब दीपक बाली की धर्मपत्नी एवं डी-बाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी बाली भी पति के सहयोग में चुनाव मैदान में कूद गई हैं। एक हफ्ते में उन्होंने करीब ढाई दर्जन बूथ कार्यालयो़ का उद्घाटन कर दिया है।

श्रीमती उर्वशी बाली कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए चुनाव प्रचार में जुटी हुई है़। वह जनता से साफ कह रही है कि उत्तराखंड के नव निर्माण और काशीपुर के विकास के लिए इस बार केवल आम आदमी पार्टी को ही कामयाब बनाएं और यदि उनके पति ने जन भावनाओं के अनुरूप काशीपुर का विकास ना किया तो अगली बार जनता उन्हें कतई वोट ना दें। श्रीमती उर्वशी वाली कहती है कि उत्तराखंड बनने के बाद से ही अब तक कांग्रेस और भाजपा ने सत्ता सुख तो बहुत भोगा मगर इस नवोदित प्रदेश का विकास कुछ नहीं किया ।लिहाजा अलग प्रदेश बनाकर भी देवभूमि की जनता को कुछ नहीं मिला ।आम आदमी पार्टी दिल्ली का विकास मॉडल लेकर देवभूमि को भी चमकाने के लिए आई है लिहाजा जनता की जिम्मेदारी बनती है कि वह एक सशक्त विकल्प के रूप में आई आम आदमी पार्टी को भी एक मौका देकर देखें ।इसमें हर्ज भी क्या है ?जब भाजपा और कांग्रेस ने कुछ किया ही नहीं तो फिर दूसरे को मौका दिया जाए और यदि आम आदमी पार्टी भी इन्हीं जैसी निकले तो अगली बार उसे दरकिनार कर दिया जाए ।श्री केजरीवाल झूठे वायदे करके जनता का वोट नहीं लेते बल्कि काम करके दिखाते हैं ।यही कारण है कि दिल्ली में तीसरी बार वे मुख्यमंत्री बने हैं ।हमें विश्वास है कि उनके कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भी यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों और यहां की जनता के सपनों का उत्तराखंड अवश्य बनेगा और ऐसा बनेगा कि उसके विकास मॉडल को देखकर जनता आश्चर्यचकित रह जाएगी।अतःइस बार एक मौका झाडू को भी।