December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ब्रांच-जसपुर संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

16 जनवरी 2022  जसपुर

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद द्वारा ब्रांच जसपुर में संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संत निरंकारी मिशन के 94श्रद्धालुओ भक्तों एवं सेवादारों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।  कुल 110 फार्म भरे गए । रक्त एकत्रित करने हेतु एल डी भट्ट सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम  डा0 मन्नु पाण्डे, डा0 जोगा सिहं, मीनू कुमारी, प्रशान्त जी, सरिता ठाकुर, शेैलेश ठाकुर, श्वेता, नजीम, विपिन टीम के साथ उपस्थित रहे। इस शिविर का शुभारम्भ आदरणीय श्री बलदेव जी, बाजपुुर के कर कमलों द्वारा किया गया। मौके पर मोजूद मुख्य अतिथि व जोनल प्रभारी राजकपूर जी पूर्व क्षेत्रीय संचालक गुरदयाल सिंह, कृष्ण लाल जी मुखी,संचालक अमरजीत सिंह,शिक्षक करण सिंह  रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया एवं जन कल्याण के लिए की गई सच्ची सेवा की प्रशंसा भी की। और सभी का आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त जोनल इंचार्ज श्री राज कपूर निरंकारी जी द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम का तथा रक्त दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया । उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवंबर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया और मानवता को यह संदेश दिया कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए। संत निरंकारी मिशन के सेवादार इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन-रात मानव मात्र की सेवा में तत्पर हैं । विशेष रूप में कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में भी जन कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से सेवाएं की जा रही हैं जो निरंतर जारी हैं। निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर अनेक सेवाएं की जा रही हैं! जिससे कि समाज का समुचित विकास हो सके। जिनमें मुख्यत रूप से स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र, निशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।यह समस्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा द्वारा दी गई।